trendingVideos02005062/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

सास और दामाद का रिश्ता हुआ शर्मसार, कई सालों से चल रहा था अवैध संबंध

शादीशुदा व्यक्ति और तीन बच्चे के पिता को अपनी प्रेमिका और मामी सास से दामाद को रात के अंधेरे में मिलना महंगा पड़ गया. दरअसल मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कल्ला गांव का है. प्रेमी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही बघमा गांव निवासी शंकर यादव के बेटे सुनील यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि आरोपी सुनील यादव का अपनी ही रिश्ते में मामी सास से कई साल से अवैध संबंध चल रहा था. वहीं उसका मामा ससुर बाहर में रहकर मजदूरी करता है. सुनील तीन बच्चे का बाप है. उसकी शादी थाना क्षेत्र के ही रामपुर गांव में है और प्रेमिका व मामी सास भी तीन बच्चे की मां है. प्रेमी सुनील को अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है. वहीं रात के अंधेरे में प्रेमिका व मामी सास से मिलने कल्ला गांव पहुंचा था, जिसकी भनक गांव वालों को लग गई. महिला पुरुष सहित लोगों ने झाड़ू और लाठी डंडे से सभी ने मिलकर उस व्यक्ति को पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More