वैशाली: वैशाली जिले के राजापाकर निवासी जेपी यादव, जो सर्प मित्र के रूप में जाने जाते थे, रविवार को एक सांप को पकड़ने के दौरान कोबरा के डसने से मौत का शिकार हो गए. लाइव वीडियो में दिखा कि सांप पकड़ने के बाद वह उससे खिलवाड़ कर रहे थे, तभी कोबरा ने उनकी उंगली में डस लिया. शुरुआत में सब सामान्य रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद जहर असर करने लगा और जेपी यादव वहीं गिर पड़े. अस्पताल पहुंचाने तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जेपी अक्सर सांप पकड़कर जंगल में छोड़ते थे. इनपुट- प्रिंस सूरज