trendingVideos02307622/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

Bhagalpur News: सुल्तानगंज में अब सालों भर उत्तर दिशा में बहेगी गंगा, 164 करोड़ होंगे खर्च

Bhagalpur News: बिहार के सुल्तानगंज में 164 करोड़ की लागत से गंगा को उत्तर की दिशा की ओर बहाया जाएगा. 20 साल पहले तक गंगा नदी अजगैबीनाथ के दाईं ओर से बहा करती थी. उसके बाद गंगा धीरे-धीरे मंदिर से दूर हो गई और दिशा में परिवर्तन हो गया. बता दें कि सुल्तानगंज में सावन महीने में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं. फिर इसी जल को बैधनाथ धाम देवघर में अर्पित करते हैं. यही वजह है कि यहां कि गंगा को उत्तरवाहिनी किया जाएगा. ताकि आने वाले श्रद्धालु असल मे उत्तर की दिशा में बहने वाली गंगा में स्नान करें. देखें वीडियो.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More