trendingVideos02388502/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

सुल्तानगंज गंगा पुल ढहने की घटना पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, बिहार की सियासत गरमाई

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में गंगा पुल का पिलर 9 का सुपर स्ट्रक्चर शनिवार सुबह गिर गया, जिससे बिहार की सियासत में हलचल मच गई है. ये तीसरी बार है जब इस पुल का सुपर स्ट्रक्चर गिरा है. इस घटना के बाद विपक्ष ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार पुलों की गुणवत्ता को लेकर गंभीर नहीं है. तेजस्वी ने मांग की है कि इस घटना की गहन जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने पहले हुई जांच की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया है. तेजस्वी ने पथ निर्माण विभाग की गंभीरता पर भी सवाल उठाया, यह कहते हुए कि मंत्री ने इस पुल के मुद्दे पर कभी रिव्यू मीटिंग नहीं की.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More