Rohtas Tiger Video: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी में खुलेआम बाघ को घूमते हुए देखा गया है. जानकारी के मुताबिक, नौहट्टा थाना क्षेत्र के रेहल के पास जंगल में दिन के उजाले में एक बाघ घूमते हुए देखा गया है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो रेहल के आसपास का बताया जाता है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, ज़ी मीडिया इस वायरल वीडियो भी पुष्टि नहीं करता हैं. इस संबंध में वन विभाग के डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है. जिसकी वह अपने स्तर से जांच करवा रहे हैं. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वन विभाग के द्वारा मवेशियों के पानी पीने के लिए जो स्थान बनाया गया है. उसी के आस-पास इस बाघ को देखा गया है. देखें वीडियो.