Bhagalpur Video: भागलपुर में बीच सड़क पर अचानक हाइवा में आग लग गई. इंजन और ड्राइवर चैंबर में आगे लगने के बाद पूरी हाइवा धू-धूकर जली हाइवा ट्रक. चालक और उपचालक कटिहार के गेराबाड़ी में हाइवा को अनलोड कर खाली हाइवा लेकर साहेबगंज जा रहा था. बाईपास पर जाम लगे होने के कारण सड़क किनारे हाइवा खड़ी कर दोनों जाम देखने निकले. इस दौरान इंजन और ड्राइवर चैंबर में लग गयी आग कुछ ही देर में हाइवा जल गई. अग्निशमन विभाग की एक छोटी और एक बड़ी गाड़ी ने 1 घण्टे में आग पर काबू पाया.
रिपोर्ट: अश्वनी कुमार
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos