Khunti Elephant Video: झारखंड के खूंटी शहर के बगल गांव बेलाहाथी में दो हाथियों ने किसान व सब्जी विक्रेता के घर में धावा बोलकर दीवारों व खिड़कियों को तोड़ डाला. वहीं घर में धावा बोलने से लोगों भागकर अपनी जान बचाई. साथ ही, हाथियों ने घर के दीवार, गेट, शेड, खिड़कियों आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं आंगन में रखे आलू को भी खाया व बर्बाद कर दिया. हाथियों के घर तक आ जाने से गांव में रातभर दहशत का माहौल बना रहा. वहीं वन विभाग के लोगों के साथ मिलकर ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ा और देर रात तक लोग आंगन में अलाव जलाकर पहरा देते रहे. देखें वीडियो.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos