Bagaha News: बिहार के बगहा से एक बुरी खबर सामने आई है. जहां सड़क दुर्घटना में दो कांवड़िया बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. दरअसल सावन के पावन महीने में दूसरी सोमवारी पर वाल्मीकिनगर स्थित नारायणी गंडक नदी से जल भर कर रामनगर सोमेश्वर धाम औक नर्मदेश्वर नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक करने अलग-अलग बाइक पर सवार कावरियों का जत्था रवाना हुआ था. इसी दौरान टाउन थाना क्षेत्र के चंडाल चौक पर बाइक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गईं. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे ट्रैक्टर खड़ी थी, लिहाजा बाइक सवार कांवड़िया के नियंत्रण खोने के कारण यह एक्सीडेंट हो गया. घटना में बाइक सवार दो लोग जख्मी हुए हैं. घायल दोनों कांवड़िया की पहचान रामप्रीत कुमार और किसन कुमार में रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: कर्ज ने ले ली पूरे परिवार की जान, पत्नी और 3 बच्चों के बाद युवक ने भी तोड़ा दम
वहीं दोनों कांवरियों की स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद GMCH बेतिया रेफर किया गया है. बता दें कि घायल किसन कुमार और रामप्रीत सहोदरा थाना क्षेत्र के नया टोला राजपुर के निवासी हैं. जख्मी कांवड़िया वाल्मीकिनगर स्थित त्रिवेणी संगम से जलबोझी कर बाबाधाम रामनगर व अरेराज जलाभिषेक करने जा रहें थे, इसी दौरान घटना हुई है. इसकी पुष्टि अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रामप्रवेश कुमार ने की है, जबकि पहचान कांवड़िया के साथ शैलेन्द्र महतो ने की है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे ट्रैक्टर पार्क किया गया था और बाइक की तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रण होकर टक्कर हुई. हादसे में घायल कांवड़ियों की पहचान सहोदरा थाना क्षेत्र के नया टोला राजपुर निवासी किसन कुमार और रामप्रीत के रूप में हुई है. दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) रेफर कर दिया गया है.
गौरतलब है कि सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु बड़ी संख्या में जलाभिषेक के लिए विभिन्न शिवधामों की ओर निकलते हैं, ऐसे में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बन जाती है. यह हादसा इसी लापरवाही और समुचित प्रबंधन की कमी का नतीजा माना जा रहा है. प्रशासन से लोगों की अपील है कि यात्रा मार्गों पर ट्रैफिक नियंत्रण और खड़ी गाड़ियों पर निगरानी कड़ी की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
इनपुट- इमरान अजीज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!