बगहा से दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां नगर थाना क्षेत्र के रत्नमाला घाट पर गंडक नदी में नहाने गए पांच बच्चों में दो की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब सभी बच्चे दोपहर बाद नहाने नदी में गए थे. अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर पांचों डूबने लगे. शोर मचते ही स्थानीय लोग पहुंचे और तीन बच्चों को बचा लिया गया, लेकिन दो बच्चे गहरे पानी में समा गए.
दो सगे भाई, मो. अरसद (12 साल) और मो. अफसर (11 साल), डूबने से मर गए. ये दोनों रत्नमाला वार्ड 32 के रहने वाले मो. असरफ के बेटे थे. हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया. परिजनों ने पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया और शवों को घर ले गए.
घटना के बाद तीनों बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. एसपी अग्रवाल ने दो को मृत घोषित किया. तीसरे बच्चे एहसान अली (8 वर्ष) का इलाज अस्पताल में जारी है और उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
घटना की सूचना फैलते ही रत्नमाला घाट पर भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने प्रशासन और पुलिस को जानकारी दी. हालांकि परिजन शव लेकर अस्पताल से चले गए. स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन अब गंडक नदी के घाटों पर सुरक्षा बढ़ाने और बच्चों के स्नान पर रोक की मांग कर रहे हैं.
गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और पानी का बहाव तेज है. ऐसे में बच्चों का घाट पर जाना बेहद खतरनाक साबित हो रहा है. लोगों का कहना है कि घाट पर प्रशासनिक निगरानी, CO, कर्मचारी और होमगार्ड की तैनाती जरूरी है ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके.
इनपुट- इमरान अजीज
ये भी पढ़ें- स्कूल-संपत्ति हथियाने के लिए पत्नी ने ही करवा दी हत्या, 10 लाख रुपये की दी थी सुपारी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!