trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02827815
Home >>BH West Champaran

बगहा और वाल्मीकिनगर में मुहर्रम को लेकर प्रशासन सख्त, शांति और सौहार्द की अपील

बगहा और वाल्मीकिनगर में मुहर्रम को शांतिपूर्ण मनाने के लिए प्रशासन सख्त है. जुलूस में हथियार, डीजे और आग के लुकार पर रोक रहेगी. ड्रोन और सोशल मीडिया पर निगरानी होगी. सांसद सुनील कुमार और आईपीएस दिव्यांजलि ने सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की.

Advertisement
बगहा-वाल्मीकिनगर में प्रशासन सख्त
बगहा-वाल्मीकिनगर में प्रशासन सख्त
Saurabh Jha|Updated: Jul 05, 2025, 06:07 PM IST
Share

बगहा और वाल्मीकिनगर में यौमे आशुरा और इस्लामिक नव वर्ष के मौके पर मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. बगहा में एसडीएम गौरव कुमार और रामनगर में महिला आईपीएस दिव्यांजलि की अगुवाई में शांति समिति की बैठकें हुईं. इन बैठकों में जेडीयू सांसद सुनील कुमार और अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. सभी ने मिलकर अपील की कि मुहर्रम का त्योहार आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाया जाए. प्रशासन ने साफ किया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी.

प्रशासन ने मुहर्रम जुलूस को लेकर कड़े नियम बनाए हैं. जुलूस रात में नहीं निकलेगा, बल्कि रविवार को सुबह 5 बजे के बाद शुरू होगा और शाम तक खत्म करना होगा. किसी भी तरह के हथियार, जैसे तलवार, भाला या फरसा, लहराने की मनाही है. केवल लाठी-डंडे के करतब की इजाजत दी गई है. डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक रहेगी. साथ ही, आग का लुकार जलाने या भांजने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. 

प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. ड्रोन कैमरों से जुलूस और अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर भी पुलिस 24 घंटे निगरानी करेगी. खतरनाक स्टंट वाली रील बनाने या सोशल साइट्स पर भड़काऊ सामग्री डालने वालों पर तुरंत कार्रवाई होगी. छोटे बच्चों को हथियार देने से भी मना किया गया है.

बैठकों में बगहा और रामनगर के ग्रामीण और शहरी इलाकों के लोग शामिल हुए. जोगिया, मठिया, धनरपा जैसे गांवों के साथ-साथ शहर की आखाड़ा कमिटियों ने भी शांति बनाए रखने का वादा किया. सांसद सुनील कुमार और पूर्व चेयरमैन फिरोज आलम लल्लू ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बताया. प्रशासन ने सादगी के साथ नमाज, रोजा और गरीबों को खाना खिलाकर त्योहार मनाने की सलाह दी.

पिछले साल बगहा और रामनगर में जुलूस के दौरान माहौल बिगड़ने की घटनाएं हुई थीं. इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन इस बार कोई जोखिम नहीं लेना चाहता. भारी पुलिस बल तैनात रहेगा और ड्रोन से निगरानी होगी. प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर गंगा-यमुनी तहजीब को कायम रखने की कोशिश में जुटे हैं ताकि त्योहार शांति और खुशी के साथ मनाया जाए.

इनपुट- इमरान अजीज

ये भी पढ़ें- गोपाल खेमका हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, पुलिस ने की शूटर की पहचान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}