trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02702617
Home >>BH West Champaran

Bagaha Fire: असामाजिक तत्वों का आतंक! रात के अंधेरे में अलग-अलग जगह लगाई आग, कई घर जलकर तबाह

Bagaha Fire: बिहार के बगहा में दो अलग-अलग स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाई गई, जिससे लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. कई घर जलकर तबाह हो गया. हालांकि, घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया. 

Advertisement
रात के अंधेरे में असमाजिक तत्वों ने मचाया आतंक
रात के अंधेरे में असमाजिक तत्वों ने मचाया आतंक
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Apr 02, 2025, 06:27 AM IST
Share

Bagaha Fire: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बीती रात दो अगलगी की घटनाओं के बाद रामनगर और धनहा में अफरा-तफरी मच गईं. पहली घटना रामनगर थाना क्षेत्र के नरैना पूर की है, जहां नशेड़ियों ने गांजा पीकर रिहायशी इलाके में आग लगा दी. आग की भयावह लपटों में हाई टेंशन बिजली की तार भी जल गई, जिसके कारण बिजली की सप्लाई ठप हो गईं और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, सूचना के बाद दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और उसे बुझा दिया. आग लगने से रामनगर थाना क्षेत्र स्थित नरैना प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में कई पुंज जलकर खाक हो गया, जिससे किसानों को भारी क्षति पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: चाईबासा संप्रेषण गृह से दर्जनों बाल कैदी फरार, बच्चों की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं, शहर में ही दूसरी बड़ी आगजनी की घटना उतर प्रदेश सीमा पर स्थित धनहा थाना क्षेत्र के सिताब दियारा की है, जहां गांव में अचानक भीषण आग लगने से करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए. आगजनी की घटना से लोगों को लाखों का नुकसान पहुंचा है. यहां भी असामाजिक तत्वों द्वारा ही आग लगाने की आशंका जताई गई है. हालांकि, घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियों के साथ सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. 

बीती रात राज्य में एक और आगलगी की घटना शेखपुरा जिले में हुई, जहां असामाजिक तत्वों ने झाड़ी में आग लगा दी. धीरे-धीरे आग की लपटें फैलने लगी और इस भयावह दृश्य को देख लोग सहम उठे. लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. यह घटना शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित लाइन होटल के पीछे ही है. जहां आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग की उठती लपटें और आग का बढ़ता प्रसार को देखकर स्थानीय लोग काफी डर गए.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी एसपी के सामने नहीं चली नेता की हेकड़ी, पैरवीकारों को दिया सख्त संदेश

जबकि, आग के नियंत्रण को लेकर आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को फोन कर घटना की जानकारी दी गई. अग्निशमन विभाग की दो टीमों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा झाड़ी में आग लगा दिया गया, जिस कारण देखते ही देखते आग ने अपना रौद्र रूप ले लिया. हालांकि, दमकल की टीम की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पाया गया. जिससे बड़ी घटना होते होते टल गई और लोगों ने राहत की सांस ली. 

इनपुट - इमरान अजीज, रोहित के साथ 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}