trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02624276
Home >>BH West Champaran

Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में हुई भगदड़ में बगहा के व्यक्ति की मौत, बिहार लाया गया शव

Maha Kumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में हुए भगदड़ में बिहार के बगहा के एक युवक की भी मौत हो गई है. जिसका शव आज बगहा लाया गया.

Advertisement
बगहा के व्यक्ति की मौत
बगहा के व्यक्ति की मौत
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 30, 2025, 08:15 PM IST
Share

बगहा: प्रयागराज के संगम नगरी में चल रहे महाकुंभ मेले में गुरुवार को मौनी अमावस्या के दिन शाही स्नान के दौरान भगदड़ मच गई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस हादसे में बिहार के बगहा के भी एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि रामनगर थाना क्षेत्र के तौलाहा गांव निवासी रामेश्वर चौबे की भी इस भगदड़ में मौत हो गई, वहीं उनकी पत्नी को भी आंशिक चोटें आई है. रामेश्वर चौबे की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फिर उसे परिजनों को सौंप दिया.

प्रत्यक्षदर्शी राजकिशोर यादव ने बताया कि हमलोग अपने गांव से 40 की संख्या में ट्रेन से महाकुंभ गंगा स्नान के लिए गए हुए थे. स्नान दान कर घाट के बगल में बैठे हुए थे तभी अचानक भगदड़ मची. जिसमें रामेश्वर चौबे की दबकर मौत हो गई है. हालांकि उन्हें इलाज़ के लिए एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक़ उन्होंने दम तोड़ दिया. बता दें कि आज उत्तर प्रदेश से सरकारी स्तर पर मोर्चरी के जरिए मृत श्रद्धालु का शव जैसे हीं उनके पैतृक गाँव पहुंचा कोहराम औऱ चित्कार मच गया.

ये भी पढ़ें- Bihar Jharkhand Weather Today: बिहार को कब तक मिलेगी ठंड से राहत? अगले 48 घंटे भयावह, झारखंड में छाए रहेंगे बादल

रामेश्वर चौबे के बेटे ने बताया कि 25 जनवरी को पिता और माता दोनो सत्याग्रह ट्रेन से प्रयागराज स्नान के लिए रवाना हुए थे. 26 जनवरी की शाम को सभी लो महाकुंभ पहुंचे और 27-28 जनवरी को स्नान कर लिया. 29 जनवरी को भी स्नान करने के बाद वो लोग घर लौटने वाले थे, तभी अचानक भगदड़ मच गई.

इनपुट- इमरान अजीज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}