trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02830041
Home >>BH West Champaran

Bagaha News: मिनी चंबल के रूप में कुख्यात रहे बगहा में फिरौती के लिए अपहरण मामले में डकैत को उम्रकैद की सजा

बगहा कोर्ट ने 2008 के चर्चित अधिवक्ता अपहरण कांड में डकैत राजेंद्र चौधरी को दोषी पाते हुए उम्रकैद और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. 24 अक्टूबर 2008 की रात सेमरा क्षेत्र में डकैतों ने अधिवक्ता के घर में घुसकर उनका अपहरण किया था.

Advertisement
रत्नाकर मिश्रा अपहरण कांड
रत्नाकर मिश्रा अपहरण कांड
Saurabh Jha|Updated: Jul 07, 2025, 06:14 PM IST
Share

2008 के अधिवक्ता रत्नाकर मिश्रा अपहरण कांड में बगहा कोर्ट ने सोमवार को कुख्यात डकैत राजेंद्र चौधरी को आजीवन कारावास और 10,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई. 24 अक्टूबर, 2008 को मिनी चंबल के रूप में बदनाम बगहा के सेमरा इलाके में डकैतों ने घर का दरवाजा तोड़कर अधिवक्ता रत्नाकर मिश्रा का अपहरण कर लिया था. सोमवार को बगहा ADJ 4 मानवेंद्र कुमार मिश्रा की अदालत ने इसी मामले में डकैत राजेंद्र चौधरी को सजा सुनाई.

अपर लोक अभियोजन पदाधिकारी मन्नू राव ने कोर्ट के फैसले के बारे में बताया कि 24 अक्टूबर, 2008 को अधिवक्ता रत्नाकर मिश्रा अपने घर में सोए हुए थे. आधी रात को आधा दर्जन डकैत घर का दरवाजा तोड़कर घुस गए और उनका अपहरण कर लिया. अधिवक्ता की पत्नी रंजू देवी ने इस मामले में सेमरा थाना में कांड संख्या 101/2008 दर्ज कराया था. पिछले कुछ साल से इस मामले की सुनवाई चल रही थी.

प्रभारी APP प्रभु प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने दस्यु सरगना राजेंद्र चौधरी को आजीवन कारावास समेत 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई. APP ने कहा कि इस फैसले से अपराधियों में डर का माहौल बनेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से पहले लोग सौ बार सोचेंगे.

बता दें कि जंगल राज़ में चम्पारण मिनी चंबल के नाम से कुख्यात हो चला था. यहां आए दिन किसी न किसी के यहां डकैती या फिर अपहरण की वारदात आम बात होती थी. तब फिरौती के लिए अपहरण एक उद्योग बन गया था. हालांकि नीतीश सरकार के आत्मसमर्पण और पुनर्वास योजना के तहत बगहा के तत्कालीन एसपी विकास वैभव ने डकैतों से लोहा लिया औऱ क्षेत्र को डकैतों के चंगुल से मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई थी.

रिपोर्ट: इमरान अजीज

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: अगले कुछ दिनों में कहीं धूप तो कहीं गरज-तड़क के साथ बारिश का अलर्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}