trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02869176
Home >>BH West Champaran

Bagaha News: प्याज की बोरी से लेकर बाइक की डिग्गी तक..., चेकिंग के दौरान को पुलिस वाले भी रह गए सन्न, जानें पूरा मामला

Bagaha Police: रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस का त्योहार आते ही शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं. वहीं पुलिस ने भी कमर कस ली है. पुलिस और शराब तस्करों के बीच चूहा-बिल्ली का खेल देखने को मिल रहा है. तस्कर नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं और पुलिस उन्हें असफल करने में जुटी हुई है.

Advertisement
बगहा पुलिस
बगहा पुलिस
K Raj Mishra|Updated: Aug 06, 2025, 09:19 AM IST
Share

Bagaha Police Caught Liquor: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के बावजूद शराब तस्करी के मामले हर रोज सामने आते रहते हैं. ताजा मामला पश्चिम चंपारण के बगहा से सामने आया है. यहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब पकड़ी है. पकड़ी गई शराब यूपी से बिहार लाई जा रही थी. तस्कर प्याज की बोरी में छिपाकर और मोटरसाइकिल की डिग्गी में भरकर शराब ला रहे थे. हालांकि, वे पुलिस की नजरों से नहीं बच सके. पुलिस ने शराब को जब्त करके तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. 

बताया जा रहा है कि यूपी बॉर्डर पर स्थित धनहा थाना अंतर्गत ग्राम तमकुहा से पुलिस ने एक युवक को 23 लीटर शराब के साथ पकड़ा है. आरोपी की पहचान प्रमोद यादव पिता स्वर्गीय रामनारायण यादव के रूप में हुई है. वहीं गंडक नदी पर गौतम बुद्ध सेतु रत्वल पुल के पास सघन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक की डिग्गी और उस पर लदे प्याज की बोरी से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ी है. संदेह के आधार पर जब पुलिस टीम ने धनहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में प्याज की बोरी खोली तो भीतर शराब के कार्टन देखकर सन्न रह गए. 

ये भी पढ़ें- मोबाइल चोरों ने 12वीं की छात्रा पर चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

प्याज की बोरी में कुल 24 लीटर 300 एमएल और बाइक की डिग्गी में 23 लीटर यानी की कुल 47 लीटर 300 एमएल शराब बरामद की गई है. इस दौरान शराब तस्कर ने भागने की कोशिश, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है. बता दें की रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस को लेकर बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर नेपाल और उतर प्रदेश की सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी गई है. 

रिपोर्ट- इमरान

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}