बगहा: पश्चिमी चंपारण के बगहा अनुमंडल क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) से निकलकर एक बार फिर जंगली भालू ने ग्रामीण इलाकों में आतंक मचाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला रामनगर प्रखंड के गोवर्धना गांव का है, जहां मवेशी चरा रहे किसान पर भालू ने अचानक हमला कर दिया. हमले में किसान बुरी तरह जख्मी हो गया है.
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल किसान को बचाया. परिजनों की मदद से उसे तत्काल रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने किसान की हालत नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. घायल किसान की पहचान बलिराम महतो के रूप में हुई है.
रामनगर CHC के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि किसान की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को पकड़ने या जंगल की ओर भगाने की मांग की है. बताया जा रहा है कि मानसून के चलते VTR बंद है, लेकिन जंगल से जंगली जानवर लगातार रिहायशी इलाकों में घुसपैठ कर रहे हैं. भालू गन्ने के खेतों में छिपकर किसानों पर हमला कर रहा है. इससे किसानों को जानमाल के साथ फसल की भी भारी क्षति हो रही है.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद में आसमानी आफत, ठनका गिरने से खेत में काम कर रहे मजदूर की दर्दनाक मौत
गौरतलब है कि रामनगर के गुदगुद्दी क्षेत्र में पिछले दस दिनों से तेंदुए का आतंक भी जारी है. वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों की जान सांसत में है. ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में भोजन-पानी की कमी के कारण जानवर रिहायशी इलाकों में घुसकर जानलेवा हमले कर रहे हैं.
इनपुट- इमरान अजीज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!