Bettiah News: बिहार के बेतिया जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां मनुआपुल थाना क्षेत्र के वैष्णवी कॉलोनी में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. युवती अपने प्रेमी के साथ टहल रही थी, जब चार युवकों ने उन पर हमला कर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया.
घटना का क्या है पूरा मामला
घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. आरोपियों ने पहले युवती के प्रेमी के साथ मारपीट की और फिर उसमें से दो युवकों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया. बेतिया एसपी शौर्य सुमन और एसडीपीओ विवेक दीप ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता को इलाज के लिए जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका मेडिकल जांच किया जा रहा है.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
बेतिया पुलिस ने घटना को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के जरिए कठोर सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. साथ ही इस जघन्य अपराध से बेतिया और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है. घटना ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
संदेश और अपील
इस घटना ने समाज को महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत पर जोर दिया है. पुलिस की तेज कार्रवाई ने जहां अपराधियों को कानून के शिकंजे में पहुंचाया है, वहीं यह घटना सुरक्षा उपायों की पुनः समीक्षा की मांग करती है. घटना से आहत समाज अब प्रशासन और न्याय व्यवस्था से त्वरित और कठोर कार्रवाई की उम्मीद कर रहा है.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
ये भी पढ़िए- झारखंड में शर्मनाक हार के बाद BJP लेने वाली है बड़ा एक्शन, इस नेता की होगी वापसी!