trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02319379
Home >>BH West Champaran

Bihar Bridge Collapse: सीवान में एक ही दिन में तीन पुल टूटे, बेतिया में बावड़ नदी पर बना पुल कभी भी हो सकता है ध्वस्त

Bihar News: बिहार में पुल टूटने का सिलसिला जारी हो गया है. वहीं सीवान में एक ही दिन में तीन पुल टूट गए. दूसरी ओर बेतिया में बावड़ नदी पर बना पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता हैं. 

Advertisement
siwan Bridge Collapse
siwan Bridge Collapse
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jul 03, 2024, 12:59 PM IST
Share

Bihar: बिहार में पुल टूटने का सिलसिला जारी हो गया है. आए दिन बिहार में पुल टूट रहे है और लोग हादसे का शिकार हो रहे है. वहीं आज सीवान में एक ही दिन में तीन पुल टूट गए. दूसरी ओर बेतिया में बावड़ नदी पर बना पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता हैं. 

सीवान में एक ही दिन में गिरे तीन पुल
सीवान के महाराजगंज में एक ही दिन में अचानक तीन पुल टूट गए. जिससे कई गांवों के बीच का संपर्क टूट गए है. गंडक नदी पर बने 2 पुल और धमही नदी पर बना एक पुल टूट गया है. पुल के नीचे से विभाग द्वारा ज्यादा मिट्टी के कटाव करने से हादसा हुआ है. गनीमत रही की पुल टूटने के दौरान कोई उसके चपेट में नहीं आया है. 

देवरिया पंचायत के पडाइन टोला और सिकंदरपुर नौतन के बीच गंडक नदी का पुल टूटा है. वहीं तेघड़ा पंचायत और तेवथा पंचायत के बीच धमही नदी का पुल टूटा है. बता दें कि 22 जून को इसी गंडक नदी पर अहले सुबह पटेढ़ा बाजार और रामगढ़ा पंचायत के बीच गंडक नदी पर बना पुल ताश की पत्तों की तरह ढह गया था. 22 जून को गंडक नदी पर पुल गिर जाने के बाद देवरिया पंचायत के प्राइम टोला के पुल का मरम्मत का कार्य हुआ और 10 दिन बाद यह पल टूट कर गिर गया.

दर्जनों गांव का लाइफलाइन पुल जर्जर
बेतिया के बावड़ नदी पर बना पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता हैं. यह पुल नरकटियागंज के मुरली गांव में हैं जो दर्जनों गांवों का लाइफलाइन पुल हैं. पुल के पाए में दरार आ गई है. रेलिंग टूट गए हैं. पुल काफी जर्जर हो गया हैं. कभी भी पुल गिर सकता हैं और बड़ा हादसा हो सकता हैं. बरसात में ग्रामीणों को आशंका हैं कि यह पुल बाढ़ में अबकी बार गिर जायेगा. इसके लिए ग्रामीणों ने अधिकारियों से लेकर नेताओं तक गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक पुल की मरम्मत नहीं हुई है. पाए में दरार हैं, रेलिंग टूट गई है. ग्रामीणों को भय सताने लगा है की इस बार पुल बचने की उम्मीद बहुत कम हैं.
इनपुट- अमित कुमार सिंह, धनंजय द्विवेदी के साथ

यह भी पढ़ें- Kishanganj News: शेरशाहवादी महिलाओं की खास पहचान बन चुकी है खेता कढ़ाई, कला को आगे बढ़ाकर हो रही आत्मनिर्भर

Read More
{}{}