trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02541606
Home >>BH West Champaran

Bihar News: CM नीतीश अपनी यात्रा के दौरान क्या नए जिले की घोषणा करेंगे? बन रहे संयोग का राबड़ी देवी से भी है कनेक्शन

Bihar News: पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर को जिला बनाने की मांग काफी लंबे समय से हो रही है. वहीं मुख्यमंत्री अपनी यात्रा की शुरुआत भी वाल्मीकिनगर से करने वाले हैं.

Advertisement
सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
K Raj Mishra|Updated: Dec 03, 2024, 01:22 PM IST
Share

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 15 दिसंबर से 'महिला संवाद यात्रा' पर निकलने वाले हैं. यात्रा का उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं को सुनना और उन्हें दूर करने के लिए योजनाएं बनाने का है. इस दौरान मुख्यमंत्री जनता से सरकारी योजना का फीडबैक भी लेंगे और कुछ नई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान एक नए जिले की घोषणा कर सकते हैं. दरअसल, बिहार में कुछ नए जिले बनाने की मांग काई सालों से की जा रही है. कई बार इसको लेकर लोगों ने आंदोलन भी किया लेकिन अब तब इस मामले में कोई बात नहीं बन पाई है. माना जा रहा है कि 2025 के रण में उतरने से पहले मुख्यमंत्री इस मांग को भी स्वीकार कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री अपनी यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर से करने वाले हैं. वहीं वाल्मीकिनगर को जिला बनाने की मांग काफी लंबे समय से हो रही है. विकास में पिछड़े इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री ने काफी प्रयास किए हैं. वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व का सौंदर्यीकरण करके टूरिज्म को बढ़ाने का प्रयास अबतक जारी है. अब लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान इसे जिला बनाने की घोषणा कर दें. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्रीकी ओर से एक कमेटी का गठन किया था. जिसका काम था नए जिले पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करना. इस कमेटी की रिपोर्ट भी दिसंबर में आनी थी.

ये भी पढ़ें- बिहार का सियासी पारा बढ़ाएंगे CM नीतीश-तेजस्वी यादव, देखें दोनों का दिसंबर प्लान

सूत्रों के मुताबिक, कमेटी ने जिला मुख्यालय की रूपरेखा तय कर ली है. बगहा या रामपुर में जिला मुख्यालय बनाने की संभावना नजर आ रही है. इसके अलावा धनहा को अनुमंडल बनाने की चर्चा चल रही है. परसौनी नया प्रखंड अंचल बनेगा सेमरा भी प्रखंड अंचल बनेगा. यही नहीं बखरी बजार भी प्रखंड अंचल बनने की ओर अग्रसर है. बता दें कि 20 अगस्त 2001 को राबड़ी देवी के शासनकाल में अरवल को आखिरी नया जिला बनाया गया था. इस बीच नीतीश कुमार के आश्वासन के बाद अब लोगों में उम्मीद जगी है. फिलहाल, बिहार में 38 जिले हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}