trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02852775
Home >>BH West Champaran

Bihar Sipahi Bharti: सिपाही भर्ती परीक्षा में बेतिया से 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार, दोस्त की जगह दे रहा था एग्जाम

Bettiah Munnabhai Arrested: आरोपी को बेतिया एमजेके कॉलेज में फर्जीवाड़ा करते हुए गिरफ्तार किया गया है. वह अपने दोस्त की जगह सिपाही भर्ती परीक्षा को दे रहा था. आरोपी ने बताया कि उसका दोस्त काफी गरीब है. पढ़ाई में आर्थिक मदद किया, ताकि वह पुलिस बन सके.

Advertisement
बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा
बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा
K Raj Mishra|Updated: Jul 24, 2025, 06:26 AM IST
Share

Bihar Sipahi Bharti Pariksha: बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में बेतिया से बड़ी खबर सामने आई है. यहा पुलिस ने परीक्षा के दौरान एक मुन्नाभाई को धर दबोचा है. आरोपी सिपाही भर्ती परीक्षा में दोस्त की जगह पर परीक्षा दे रहा था. आरोपी जहानाबाद जिले का रहने वाला है और उसका नाम प्रकाश कुमार बताया जा रहा है. आरोपी को बेतिया एमजेके कॉलेज में फर्जीवाड़ा करते हुए गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी प्रकाश कुमार अपने दोस्त शंकर कुमार की जगह परीक्षा देते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी प्रकाश कुमार ने बताया कि उसका दोस्त काफी गरीब है. पढ़ाई में आर्थिक मदद किया, ताकि वह पुलिस बन सके. वह परीक्षा में डर रहा था तो उसके लिए मैं तैयार हो गया. उसकी जगह परीक्षा देकर उसे पुलिस बनाना चाह रहा था, लेकिन पुलिस ने परीक्षा हॉल से पकड़ लिया. अब पुलिस उससे सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बेतिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-  'जितना चाहो पैसे लें लो, लेकिन लाश नहीं दूंगा', मजदूरों के परिवार को माफिया की धमकी

असली अभ्यर्थी शंकर कुमार की जांच की जा रही है. परीक्षा की फर्जीवाड़े की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. फर्जीवाड़ा का कनेक्शन कहां से जुड़ा है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. वहीं इस घटना ने सिपाही भर्ती परीक्षा पर सवालिया निशान जरूर लगा दिए हैं. एक बार फिर किसी परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे है और भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे है.

रिपोर्ट-धनंजय

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}