Bagaha News: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची से नाम हटाए जाने का जो दावा किया था, उसे चुनाव आयोग ने सबूतों के साथ पेश करके सिरे से खारिज कर दिया है. जिसके बाद सियासत में उबाल आ गया है. बीजेपी ने तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और नेता प्रतिपक्ष पर झूठ के सहारे जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि तेजस्वी यादव का झूठ सामने आ चुका है. अब उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि पूरे बिहार ने वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव को ढूंढ लिया पर ये खुद का नाम नहीं ढूंढ पाए.
सतीश चंद्र दुबे ने आगे कहा कि लालू जी, IPL का हिस्सा बनवा देंगे पर खेलना आता ही न हो तो कहां से खेलोगे? ठीक ऐसे ही, लालू जी राजनीति में ले आएं, पर बुद्धि है ही नहीं तो हास्य का पात्र ही बनेंगे. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि इस समय विपक्ष नैतिकता के उस निचले स्तर पर पहुंच गया है जहां से वो झूठ, फरेब को ही अपना हथियार समझता है. लालू यादव और तेजस्वी यादव की जोड़ी "बाप नंबरी तो बेटा दस नंबरी" वाली है. दुबे ने कहा कि तेजस्वी जी ये डिजिटल भारत है ना कि लालटेनकाल, जहां सच अंधेरे में छिपा दिया जाएगा. अगर थोड़ी सी भी नैतिकता हो तो देश और बिहार को भ्रमित करने के लिए माफी मांगो.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के दावे पर विजय सिन्हा हमलावर, कहा- हार के डर से जनता में भ्रम फैला रहे
बता दें कि केंद्रीय मंत्री वाल्मीकिनगर से किशनगंज को जोड़ने वाली सीमा सड़क किनारे स्थित बगहा के सौराहा में भारत पेट्रोलियम के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. पेट्रोल पंप का उद्घाटन करते वक्त केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने कहा कि आज देश में हर दो चार किलोमीटर पर आपको पेट्रोल पंप मिल जाएंगे. पहले गैस कनेक्शन के लिए लोगों को लाइन लगाना पड़ता था, लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में युवाओं को रोजगार मिल रहा है. इसकी वानगी है सीमा सड़क किनारे स्थापित यह पहला पम्प जहां एक अल्पसंख्यक बेरोजगार को भी रोजगार का सृजन एनडीए की डबल इंजन सरकार में सम्भव हुआ है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!