Sanjay Jaiswal News: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता और पश्चिम चंपारण से सांसद संजय जायसवाल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए एकजुट है और हर कोई जानता है कि हम लोग आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में 220 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. उन्होंने महागठबंधन की रविवार (04 मई) को हुई बैठक को लेकर कहा कि जितने भी घोटालेबाज हैं, वे इंडी गठबंधन में हैं. अपने घोटालों को छिपाने के लिए यह गठबंधन बना है. आज भी महागठबंधन कहां है और इंडी अलायंस कहां है, किसी को नहीं पता. इन लोगों का गठबंधन केवल सत्ता हासिल कर कैसे लूट में बंटवारा होगा, उसे तय करने के लिए बैठक करते हैं. लेकिन, इनका सपना 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने' की तरह सपना ही रह जाएगा. बिहार की जनता एनडीए के साथ रही है और रहना भी उचित समझती है.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में भी इतने अफवाहों के बाद भी बिहार में 174 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर एनडीए की बढ़त रही. उन्होंने महागठबंधन में सीएम के चेहरे को लेकर पेंच फंसने पर कहा कि जिसका कुछ होना ही नहीं है, उसके सीएम के चेहरे की क्या जरूरत? हर कोई जानता है कि एनडीए एकजुट है. यह एकदम साफ है कि हम सरकार बना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता अजय राय के राफेल को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के पास न दिमाग है और न ही उन्हें देश से कोई मतलब है. विदेशी ताकतों से इनकी फंडिंग होती है और वे जैसा बयान देने को कहते हैं, कांग्रेस के नेता बोलते हैं.
ये भी पढ़ें- लालू यादव के परिवार का सदस्य जबतक नहीं आएगा, शादी नहीं करूंगा... RJD का जबरा फैन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के 1984 में हुए सिख दंगे को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बिल्कुल कांग्रेस को यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए. जिस तरह निर्दोष सिखों की हत्या हुई थी, वह भारत के इतिहास का बहुत दुखद अध्याय है. 1947 में बंटवारे के दौरान जिस तरह हिंदुओं की हत्या हुई थी और 1984 में सिखों की हत्या हुई थी, इन सबके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!