BJP MP Sanjay Jaiswal: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की रैली 11 अप्रैल, 2025 दिन शुक्रवार को थी. इस दौरान वहां पर बहुत कम लोगों जुटे. अब इस पर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने निशाना साधा. उन्होंने तंज भरे लहजे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. बीजेपी सांसद ने लिखा कि बिहार में कहीं भी कोई राजनीतिक दल की रैली होती है तो जाहिर बात है 10 फीसदी गाड़ियां रास्ते में फंसी रह जाती हैं. प्रशांत किशोर इन्हीं गाड़ियों के भरोसे यह कह रहे हैं कि चार लाख की रैली जिसमें 2 लाख कुर्सियां लगी थी वहां 20 हजार व्यक्ति इसलिए उपस्थित हुए क्योंकि गांधी सेतु जाम था.
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने आगे लिखा कि प्रशांत किशोर को दिक्कत रैली में नहीं अपने बारे में जरूर से ज्यादा कन्फ्यूजन होने में है. देश में जितने औद्योगिक घराने हैं सब कोई भी फैक्ट्री लगाते समय एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को जिम्मेवारी देते हैं. वह जमीन से लेकर पूरे उद्योग लगाने का और उसके बाद अगले 5 साल में कितना पैसा कमाएंगे उसका डीपीआर बनाता है. उसी हिसाब से उद्योगपति अपना काम करता है और करोड़ों रुपए कमाता है. इसको लेकर अगर किसी सीए को यह कंफ्यूजन हो जाए कि मेरे ही कारण अंबानी या टाटा घराना है तो उस चार्टर्ड अकाउंटेंट के दिमाग की बलिहारी है!
उन्होंने कहा कि कुछ यही हाल प्रशांत किशोर का है. वह चुनाव के अच्छे चार्टर्ड अकाउंटेंट है पर उनको यह कंफ्यूजन हो गया कि जब सभी चुनावों के बारे में आइडिया देते हैं और उसी हिसाब से नेता काम करता है तो मैं खुद चुनावी अंबानी या टाटा क्यों नहीं बन जाऊं. सब गड़बड़ यहीं है.
यह भी पढ़ें:बिहार के इस जिले में सूखने लगेंगे हैंडपंप, बूंद-बूंद पानी को तरसेंगे लोग!
संजय जायवाल ने आगे लिखा कि पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को पैसे के बल पर कार्यकर्ता बनाकर, जिनका एकमात्र काम प्रत्येक विधानसभा के सभी मुखिया और जिला पार्षदों को विधायक बनाने का ख्वाब दिखाने का था और उनके द्वारा मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देखने वाले व्यक्ति का कल समापन समारोह था.
यह भी पढ़ें:'थाना अध्यक्ष ने घर बुलाया और मेरा रेप कर दिया', विधवा महिला ने लगाया आरोप
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!