trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02845991
Home >>BH West Champaran

चंपारण से अयोध्या और दिल्ली तक सीधी रेल कनेक्टिविटी, PM मोदी ने दी दो अमृत भारत ट्रेनों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी से दो नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर चंपारण और उत्तर बिहार को नई सौगात दी. ये ट्रेनें दिल्ली और लखनऊ को वाल्मीकिनगर व दरभंगा से जोड़ेंगी. इस ऐतिहासिक मौके पर बगहा रेलवे स्टेशन पर जनता और एनडीए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा.

Advertisement
चंपारण से अब सीधे अयोध्या और दिल्ली का सफर
चंपारण से अब सीधे अयोध्या और दिल्ली का सफर
Saurabh Jha|Updated: Jul 18, 2025, 11:48 PM IST
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी से चंपारण सहित पूरे बिहार को 7000 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. इनमें सबसे खास रही दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत, जिससे न सिर्फ चंपारण बल्कि पूरे उत्तर बिहार को नई रेल रफ्तार मिली. मोतिहारी से दिल्ली के आनंद विहार और दरभंगा से लखनऊ के गोमतीनगर तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू हुई. इन ट्रेनों को पीएम मोदी ने मोतिहारी से वर्चुअली और वाल्मीकिनगर में सांसद सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बगहा रेलवे स्टेशन पर जब अमृत भारत ट्रेन पहुंची तो एनडीए कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता में खुशी की लहर दौड़ गई. बगहा स्टेशन पर खास तौर से इस ट्रेन के स्वागत के लिए भव्य कार्यक्रम रखा गया था. लोगों ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का आभार जताया. सांसद सुनील कुमार ने इसे चंपारण के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम बताया.

मोतिहारी से चलकर लखनऊ और अयोध्या धाम तक जाने वाली यह ट्रेन महर्षि वाल्मीकि की धरती को रामायण सर्किट से जोड़ती है. इससे न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, बल्कि वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व (VTR) जैसे पर्यटन स्थलों को भी बढ़ावा मिलेगा. अब अयोध्या, गोरखपुर, और लखनऊ का सफर चंपारण वासियों के लिए पहले से ज्यादा आसान हो गया है.

इस मौके पर वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अब लालटेन युग नहीं, एलईडी का दौर है. एनडीए की डबल इंजन सरकार चंपारण को शिखर पर ले जाने को प्रतिबद्ध है. उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों जैसे कामख्या-कटरा एक्सप्रेस के बगहा में ठहराव के लिए भी प्रयास जारी रखने की बात कही.

इनपुट- इमरान अजीज

ये भी पढ़ें- बिहार में डेंटल नौकरी नीति पर सवाल, बाहर पढ़े छात्रों को नहीं मिल रहा हक

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}