trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02826688
Home >>BH West Champaran

Bagaha News: स्कूल अपग्रेड हो गया पर बच्चों की क्लास खंडहर भवन से निकलकर खुले आसमान के नीचे आ गई

बगहा प्रखंड के देवरिया गांव में स्थित राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय को 10+2 में अपग्रेड तो किया गया, लेकिन भवन निर्माण अब तक अधर में लटका है. बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ाई कर रहे हैं. हाईटेंशन तार और जर्जर भवन के बीच पढ़ाई हो रही है, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement
बगहा में पेड़ के नीचे शिक्षा
बगहा में पेड़ के नीचे शिक्षा
Saurabh Jha|Updated: Jul 04, 2025, 06:37 PM IST
Share

Bagaha News: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार विद्यालयों को अपग्रेड करने के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने का दावा करती है. बावजूद इसके आज भी कई ऐसे विद्यालय हैं, जिनको भूमि तो नसीब हो गई है, लेकिन भवन नहीं. कई विद्यालय ऐसे भी मिल जाएंगे, जिनको ना तो भूमि नसीब है और ना ही भवन. ऐसे में शिक्षा विभाग के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दावे पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. ताज़ा मामला बगहा 2 प्रखंड के अतिपिछड़े थरूहट इलाके का है, जहां राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय, देवरिया को 10+2 में अपग्रेड तो क़र दिया गया, लेकिन सालों से यहां बच्चे खुले आसमान के नीचे पेड़ की छांव में पढ़ने को मजबूर हैं. ख़ास बात यह है कि कमरों के अभाव में एक क्लास रूम में तीन-तीन कक्षाएं चलाई जा रही हैं, जबकि पेड़ के नीचे भी दो-दो क्लास के छात्रों को जमीन पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर होना पड़ रहा है.

दरअसल, राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय, देवरिया को ग्रामीणों ने जमीन तो मुहैया करा दी है औऱ शिक्षा विभाग ने भवन निर्माण के लिए राशि भी निर्गत क़र दिया है, लेकिन संवेदक औऱ जेई की लापरवाही औऱ मनमानी के कारण विद्यालय भवन निर्माण अधर में लटका है. सबसे बड़ी बात है की सालों पुरानी बिल्डिंग को परित्यक्त घोषित कर दिया गया है, जिससे बच्चे खुले में बैठकर पढ़ने को मजबूर हो रहे हैं. 

इतना हीं नहीं, विद्यालय के ऊपर से बिजली का हाईटेंशन तार गुजर रहा है, जिसके गिरने से यहां एक बार आग भी लग गई थी. बताया जा रहा है कि थारू आदिवासी बाहुल्य इस इलाके में कई गावों के सैकड़ों बच्चे इसी एकमात्र स्कूल में पढ़ने आते हैं, क्योंकि यहां से हरनाटांड औऱ बगहा काफ़ी दूर है. लिहाजा, एक स्वर में सभी निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि हेडमास्टर से लेकर BEO ने कई बार जेई औऱ ठेकेदार से आग्रह भी किया है, फ़िर भी निर्माण एजेंसी की मनमानी बदस्तूर जारी है. 

मुखिया संजय कुमार भी ज़िला प्रशासन को शिक्षा समिति की बैठकों के बाद पत्राचार क़र थक चुके हैं. फ़िर भी नतीजा सिफर है. बहरहाल, बगहा 2 अतिरिक्त BEO विजय कुमार यादव ने भरोसा दिलाया है कि DEO बेतिया को रिपोर्ट भेजक़र जल्द ही विद्यालय भवन का निर्माण कराने का रास्ता साफ करेंगे.

रिपोर्ट: इमरान अजीज

ये भी पढ़ें- मतदाता सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं? तो इन 11 में कोई भी दस्तावेज अपने पास रखिए

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}