बगहा: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा क्षेत्र में यूरिया खाद की भारी किल्लत ने किसानों की परेशानियों को चरम पर पहुंचा दिया है. धान की रोपनी का समय लगभग बीत चुका है और गन्ने की फसल बढ़ रही है, ऐसे में खाद की अनुपलब्धता ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है. मंगलवार को नाराज किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने यूपी-बिहार को जोड़ने वाली एनएच-727 को पटखौली के पास पूरी तरह से जाम कर दिया.
प्रदर्शनकारी किसान सड़क पर बैठकर लगातार सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. जाम के कारण कई घंटे तक एंबुलेंस, स्कूल वैन और अन्य वाहन फंसे रहे. किसानों का आरोप है कि बार-बार कृषि विभाग और रिटेल दुकानदारों के चक्कर काटने के बाद भी यूरिया खाद की आपूर्ति नहीं हो रही है. कई किसानों का कहना है कि धान की रोपनी का अंतिम समय चल रहा है और यदि समय पर खाद नहीं मिला तो गन्ने और धान दोनों की फसलें बर्बाद हो जाएंगी.
इधर, किसानों के आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटवाया गया. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही खाद की आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी. हालांकि, किसानों ने प्रशासन के आश्वासन पर सवाल उठाया और कहा कि हर साल यही वादे किए जाते हैं लेकिन समाधान कभी समय पर नहीं होता.
ये भी पढ़ें- रक्सौल जंक्शन पर सीबीआई का छापा, रिश्वत लेते वाणिज्य अधीक्षक और पार्सल क्लर्क गिरफ्तार
इस बीच वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद सुनील कुमार ने दिल्ली में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक विभाग के सचिव से मुलाकात कर बगहा में खाद की समस्या से अवगत कराया है और जल्द से जल्द पर्याप्त खाद रैक भेजने की मांग की है. वहीं स्थानीय विधायक रिंकू सिंह भी जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार से मिलकर खाद आपूर्ति को दुरुस्त करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि चंपारण जैसे कृषि प्रधान इलाके में हर साल खाद की किल्लत का संकट खड़ा होता है लेकिन इसका स्थायी समाधान अभी तक नहीं निकल पाया है. किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द खाद नहीं मिला तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
इनपुट- इमरान अजीज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!