Bettiah News: पश्चिम चंपारण के डीएम धर्मेंद्र कुमार एक्शन मोड में हैं. उनके एक्शन को लेकर सभी दफ्तरों में हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय के तीन पदाधिकारियों और चार दलालों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. डीएम की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में दहशत है. डीएम का साफ संदेश है कि भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों का अब निलंबन ही नहीं होगा, उन पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा और जेल भी जाना पड़ सकता है.
पिछले दिनों मोटरयान निरीक्षक पूजा कुमारी संतोष दास का एक ऑडियो वायरल हो रहा था, जिसमें लेन-देन की बात सामने आई थी. डीएम ने ऑडियो की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी. जांच में आरोप सही निकला और कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आ गई. इसके बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार ने तत्काल सभी कर्मचारियों को निलंबित करते हुए प्रपत्र क गठित करने का आदेश जारी कर दिया. साथ ही तीनों पर नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.
इन कर्मचारियों पर लाखों रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप है. जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे डीएम धर्मेंद्र कुमार ने इन तीनों कर्मचारियों पर सख्त एक्शन लिया है. इनके ऊपर सख्त विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. डीएम धर्मेंद्र कुमार ने फरमान जारी किया है कि सभी सरकारी पदाधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें नहीं तो भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर सिर्फ निलंबन की कार्रवाई नहीं होगी, बल्कि जेल भी जाना पड़ सकता है.
जिला परिवहन कार्यालय के तीन सरकारी पदाधिकारी और चार दलालों पर हुई कार्रवाई से वाहन मालिकों और चालकों में खुशी है. वाहन चालकों का कहना है कि परिवहन कार्यालय से लेकर सड़क तक, यह भ्रष्ट अधिकारी आम लोगों को लूट रहे थे.
रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!