trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02608062
Home >>BH West Champaran

Bettiah News: पश्चिम चंपारण के लौरिया में 5 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों का आरोप- जहरीली शराब ने ली जान

Bettiah News: लौरिया में संदिग्ध हालात में 5 लोगों की मौत होने की खबर है. परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से इनकी जान गई हैं. अगर जहरीली शराब से इनकी मौत हुई है तो फिर शराबबंदी पर सवाल उठना लाजिमी है. 

Advertisement
Bettiah News
Bettiah News
Saurabh Jha|Updated: Jan 20, 2025, 09:15 PM IST
Share

Bettiah News: बिहार के बेतिया जिले के लौरिया थाना अंतर्गत मठिया गांव में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां 36 घंटे के भीतर पांच लोगों की संदिग्ध हालात में मौत होने की खबर आई है. मृतकों में ज्यादातर युवा हैं. परिजनों का आरोप है कि इन मौतों का कारण जहरीली शराब और गांजा का सेवन हो सकता है. मेडिकल टीम और स्थानीय डॉक्टर, मूर्तजा अंसारी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इन पांच में से दो लोगों मनीष और प्रदीप की मौत जहरीली शराब के चलते से हुई हैं. प्रदीप के बड़े भाई ने बताया कि उनके भाई ने गांव में शराब पी थी, जिसके बाद उसकी तबियत खराब हुई और उसकी मौत हो गई.  

इसके अलावा, सुरेश चौधरी, शिव राम, और नरसिंह शाह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. मेडिकल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों का पोस्टमॉर्टम करने के बाद जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने शवों का दाह संस्कार कर दिया है और अब मेडिकल टीम जांच रिपोर्ट तैयार कर रही है.

अगर इनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है तो सवाल उठता है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने पर भी इनको शराब कहां से उपलब्ध हो रही है. लौरिया में 2021 में जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत हुई थी और अब इन संदिग्ध हालात में हो रहीं मौतों ने एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

ये भी पढें- Bihar Politics: 2025 में नीतीश कुमार नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री? CM फेस पर अमित शाह ने JDU अध्यक्ष के सामने फिर से बड़ी बात कह दी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}