trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02771094
Home >>BH West Champaran

Bettiah News: पुलिस को देख गंडक नदी में कूदे 5 शराब तस्कर, डूबा एक कारोबारी, तलाश जारी

Bettiah News: बेतिया में शराब की छापेमारी करने गई पुलिस को देख कारोबारी गंडक नदी में कूद गए. जिसमे एक कारोबारी मुकेश यादव गंडक नदी में डूब गया है.

Advertisement
बेतिया में शराब तस्करी पर एक्शन
बेतिया में शराब तस्करी पर एक्शन
Shubham Raj|Updated: May 24, 2025, 10:45 AM IST
Share

Bettiah News: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर है, जहां शराब की छापेमारी करने गई पुलिस को देख कारोबारी गंडक नदी में कूद गए. जिसमे एक कारोबारी मुकेश यादव गंडक नदी में डूब गया है. पुलिस डूबे कारोबारी की तलाश में जुट गई है. बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में यूपी से विदेशी शराब की खेप नौतन आने वाली है. जिसके बाद नौतन थाना पुलिस ने बरियारपुर दियारा के गंडक नदी में जाल बिछाया. जैसे ही कारोबारी किनारे पहुंचे, पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन कारोबारियों ने नदी में छलांग लगा दिया. जिसमें चार कारोबारी उस पार निकल गए, लेकिन एक मुकेश यादव डूब गया.

यह भी पढ़ें: नींद खुली और शुरू हो गई फायरिंग, 3 लोगों की मौत, जानिए क्या है बालू विवाद

बता दें कि पुलिस ने 102 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. डूबे शराब कारोबारी की तलाश में पुलिस और एनडीआरएफ तलाश कर रही है. दरअसल, मामला मंगलपुर पंचायत के बरियारपुर दियारा है. जहां गंडक नदी के जरिए यूपी से शराब कारोबारी विदेशी शराब की खेप बेतिया पहुचाते हैं. पुलिस ने देर रात्रि जाल बिछाया और भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद भी किया, लेकिन एक तस्कर भागने के क्रम में नदी में डूब गया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी सहित कई थानों की पुलिस गंडक नदी के पास कैंप कर रही है.

बता दे गंडक नदी के जरिए ही यूपी से तस्कर बेतिया में शराब की बड़ी खेप पहुंचाते हैं. खुला सीमा होने से शराब कारोबारी गंडक नदी के सहारे अपना कारोबार करते है, लेकिन अब बेतिया पुलिस गंडक नदी की निगरानी कर रही है. रात के आपरेशन में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के मुताबिक, 102 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है, लेकिन एक कारोबारी की भागने के क्रम गंडक नदी में डूबने की खबर है. जिसकी तलाश जारी है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}