बगहा: बगहा से बड़ी ख़बर आ रही है, जहां पूर्व मुखिया ने पत्नी को गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के कारण पारिवारिक कलह में पूर्व मुखिया अरविन्द श्रीवास्तव (65) ने पहले पत्नी आशा देवी (60) की हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मार ली. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबारी महुअवा डीह टोला में मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. परिजनों ने जल्दबाजी में ग्रामीणों के सहयोग से आनन फानन दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की, जिसके चक्कर में पूर्व मुखिया के बेटे और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है. SDPO कुमार देवेंद्र ने घटना में प्रयुक्त हथियार और सुसाइड नोट भी बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले परिजनों ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन ज़ी मीडिया को मिली सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए जांच तेज कर दी. SDPO ने बताया की बुधवार शाम तलाशी में पुलिस को दो बंदूक और एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें पूर्व मुखिया ने बीमारी और आर्थिक तंगी को आत्महत्या करने का कारण बताया है. साक्ष्य औऱ सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- रांची को मिला 4.18 किमी लंबा रातु रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन
पूर्व मुखिया दंपति के पास सैकड़ों बीघा जमीन थी, जो नदी में बह गई. इसके बाद उन्हें कैंसर हो गया और इलाज में काफी पैसा खर्च हुआ. इससे वे मानसिक रूप से टूट गए थे. इधर घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. परिजन सदमे में हैं. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की गति आगे बढ़ाने में जुटी है.
इनपुट- इमरान अजीज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!