Bagaha Murder: खबर बिहार के बगहा से है, जहां धनहा में कलयुगी पति नें पत्नी के साथ हुए विवाद में गर्भवती पत्नी की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस नें मृतका के शव कों अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. दरअसल, धनहा थाना क्षेत्र के मुर्गहवा में पति-पत्नी के आपसी विवाद में हैवानियत की हदें पार क़र पति द्वारा करीब आठ माह की गर्भवती पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. मृतका के परिजनों की सूचना पर पहुंची धनहा थाना की पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर पटना फोरलेन पर जरा संभल कर! कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत
वहीं मृतका की पहचान लक्ष्मीना देवी पति बहारन साह, मुर्गहवा धनहा के रूप में हुई है. मृतका के भाई शिवम केसरी ने बताया कि हमलोग कुशीनगर ज़िला उत्तर प्रदेश के खड्डा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. करीब 10 वर्ष पहले हमारी बहन लक्ष्मीना की शादी मुर्गहवा में बहारन साह के साथ हुई थी. बहन के यहां पड़े शादी में शामिल होने सपरिवार आये थे, तभी देर रात किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. उसके बाद मेरे बहनोई बहोरन साह द्वारा बहन लक्ष्मीना की बेरहमी से पिटाई कर दी गईं. जिससे वह काफी गंभीर रूप से जख्मी हो गई और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि मृतका करीब आठ माह से गर्भवती थी. उसका यह दूसरा बच्चा था. पहले से उसे तीन वर्ष का एक पुत्र सत्यम है. मृतका के भाई और मां ने बताया कि घटना के बाद उसके ससुराल वाले मौके से फरार हो गये हैं. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति बहोरन नें लक्ष्मीना देवी को लोहे के पंच और बेल्ट से तब तक पिटाई की जब तक की वह बेहोश नहीं हो गई. इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया. फिर क्या आरोपी घर छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए. अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जबकि परिजनों को इंसाफ़ की दरकार है.
यह भी पढ़ें: BJP विधायक मिश्री लाल यादव को कोर्ट से नहीं मिली राहत, मारपीट मामले में 3 महीने जेल
अब देखने वाली बात होंगी की हत्यारे पति को धनहा पुलिस गिरफ्तार करने में कब तक कामयाब होती है. उसके बाद ही इस हत्याकांड का खुलासा हो सकेगा. बहरहाल मृतका की मां औऱ मासूम बेटे का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पीड़ित मां अपनी बेटी के शव से लिपटकर बद हवास है. तो वहीं मासूम बेटे को उसकी मां के उठने का इंतजार है. उसे क्या पता की उसकी मां हमेशा-हमेशा के लिए मौत की अंतिम चिर नींद में सो गई है.
इनपुट- इमरान अजीज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!