trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02830954
Home >>BH West Champaran

'कोई छूटे नहीं और फर्जी मतदाता जुटे नहीं', बगहा में वोटर्स को जागरूक करने साइकिल से निकले JDU विधायक

JDU MLA Rinku Singh: जदयू विधायक रिंकू सिंह ने वोटरों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने युवा मतदाताओं से वोटर बनने की अपील की. साथ ही जदयू की ओर से रैली निकालकर हर पंचायतों में चलाये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए कहा.

Advertisement
बगहा में वोटर्स को जागरूक करने साइकिल से निकले JDU विधायक
बगहा में वोटर्स को जागरूक करने साइकिल से निकले JDU विधायक
Shailendra |Updated: Jul 08, 2025, 12:54 PM IST
Share

Weat Champaran: बगहा के वाल्मीकिनगर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साईकिल रैली निकालकर जदयू विधायक रिंकू सिंह वोटरों को जागरूक कर रहे हैं. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित वाल्मीकिनगर पंचायत के कई गावों में साइकिल चलाकर युवाओं के साथ पहुंचे विधायक ग्रामीणों से जल्द से जल्द वोटर फॉर्म भरने की बात कह रहे हैं. 

दरअसल, साल 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ईसी के निर्देश पर कार्यक्रम को गति दिया जा रहा है. इसी कड़ी में 8 जुलाई को जदयू की ओर से हर पंचायत में मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया गया है. लिहाजा, नए और युवा मतदाताओं से वोटर बनने की अपील की जा रही है. 

बताया जा रहा है कि लोकतंत्र के महापर्व पहले 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की मतदाता सूची में नाम जोड़ने और मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बगहा 2 प्रखंड के 01 वाल्मीकिनगर पंचायत से खुद जदयू विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने साईकिल रैली के जरिये इसकी शुरुआत की, ताकि कोई मतदाता छूटे नहीं और फर्जी मतदाता जुटे नहीं...! 

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को लेकर गाइड लाइन जारी किया है, जिसके तहत BLO घर-घर जाकर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का फॉर्म भरवा रहे हैं. जिसमें माता पिता के इपिक नंबर समेत 2003 के वोटर लिस्ट की प्रति भी संलग्न की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: जब नेताओं-अधिकारियों ने नहीं सुनी फरियाद, तो पूर्व मंत्री ने 10 लाख देकर बनवाया नाला

पश्चिम चम्पारण जिला के डीएम सह ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने विसंगतियों को दूर कर अफवाहों से बचते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं से खासतौर पर वोटर बनने की अपील किया है, जबकि दो जगहों पर अंकित वोटरों से एक ही किसी जगह मतदाता सूची में अपने नाम बरकरार रखने की भी अपील किया है. 

रिपोर्ट: इमरान अजीज

यह भी पढ़ें: वाल्मीकिनगर में ‘रिंकू सिंह नगर’ की भव्य स्थापना, विस्थापित परिवारों को नया ठिकाना

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}