trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02788646
Home >>BH West Champaran

Bihar Chunav: '2025 में फिर से नीतीश' को लेकर जनता के बीच पहुंचे जेडीयू सांसद सुनील कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जेडीयू ने कमर कस ली है. वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने बगहा में जनता से मुलाकात कर अपने कार्यों की जानकारी दी और दावा किया कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.

Advertisement
बिहार चुनाव से पहले बगहा में जेडीयू सांसद की जनसभा
बिहार चुनाव से पहले बगहा में जेडीयू सांसद की जनसभा
Saurabh Jha|Updated: Jun 05, 2025, 06:57 PM IST
Share

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के प्रमुख सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड ने भी कमर कस ली है. पार्टी के सासंद औऱ विधायक अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और हिसाब दे रहे हैं, उपलब्धियां गिना रहे हैं. न केवल एनडीए के विधायक बल्कि सांसद भी '2025 में फिर से नीतीश' को सफल बनाने की कवायद में जुट गए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के जेडीयू सांसद सुनील कुमार बगहा पहुंचे. वहां उन्होंने एक साल के कार्यकाल में किये गए कार्यों को गिनाते हुए फिर से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया. जेडीयू सांसद ने चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने के फैसले का स्वागत भी किया. 

सुनील कुमार ने कहा, अगर लोजपा आर प्रमुख चिराग पासवान जी विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो उनका स्वागत है. यह बहुत अच्छी बात है, क्योंकि राजनीति में कल क्या होगा, किसी ने नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान NDA के नेता हैं औऱ केंद्र में मंत्री हैं. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुणगान करते हुए सांसद सुनील कुमार ने कहा, उन्होंने ईमानदारी औऱ पूरी तत्परता से बिहार में काम किया है, जिसे आप गाँव-गाँव जाकर देख सकते हैं. 2025 में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री को लेकर पूछे गए सवाल पर जेडीयू सांसद ने कहा, वे मुख्यमंत्री के सुपुत्र हैं औऱ बेदाग छवि के ऊर्जावान नौजवान हैं. अगर निशांत कुमार राजनीति में आते हैं तो यह अच्छी बात होगी. पीएम मोदी औऱ सीएम नीतीश के साथ बड़े नेताओं के आशीर्वाद से वे भी आगे बढ़ेंगे. 

दूसरी ओर, पीएम मोदी के लगातार बिहार दौरे को लेकर सुनील कुमार बोले, प्रधानमंत्री ज़ी का बिहार की धरती पर फिर से स्वागत है. जिस तरह उन्होंने पिछले दौरे में बिहार को कई बड़े सौगात दिए हैं, उसी तरह 20 जून को उतर बिहार के सिवान में वे पधार रहे हैं. 

सुनील कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार से ख़ास व्यक्तिगत लगाव है. पीएम मोदी बिहार की धरती से देश को बड़ा संदेश देने का काम क़र रहे हैं, जो बिहारवासियों के लिए गर्व का ऐतिहासिक क्षण है.

रिपोर्ट: इमरान अजीज

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर नाबालिग से दुष्कर्म मामले में एक्शन में प्रशासन, आरोपी के घर चला बुलडोजर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}