trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02802664
Home >>BH West Champaran

Bihar Chunav 2025: सिकटा विधानसभा में अपने पैसों से सड़कें बनवा रहें खुर्शीद आलम, निर्दलीय लड़ना चाहते हैं चुनाव

Khurshid Alam News: खुर्शीद आलम अपने पैसे से सड़कों का निर्माण कराने में जुटे हैं. उनके इस काम की सरकार और अधिकारियों को भनक तक नहीं है. अगर सभी जनप्रतिनिधि इसी तरह से काम करने लगें तो जनता का कल्याण हो जाएगा.

Advertisement
पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम
पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम
K Raj Mishra|Updated: Jun 16, 2025, 11:12 AM IST
Share

Sikta Vidhan Sabha Seat: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने के लिए लगातार जनसंपर्क में जुट गए हैं. नेता लोग जनता से तरह-तरह के वादे कर रहें या प्रलोभन दे रहे हैं. इस कड़ी में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम अलग ही काम करने में जुटे हैं. चुनाव जीतने के लिए वे अपने पैसे से सड़कों का निर्माण कराने में जुटे हैं. उनके इस काम की सरकार और अधिकारियों को भनक तक नहीं है. बता दें कि खुर्शीद आलम ने इस बार पश्चिम चंपारण की सिकटा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जेडीयू से टिकट नहीं मिलने की आशंका को देखते हुए उन्होंने पार्टी भी छोड़ दी है. 

अब वह अपनी विधानसभा में सड़क, पुल, पुलिया और एप्रोच पथ बनवा रहे हैं. वर्षो से टूटे हुए सड़कें, पुल-पुलिया और एप्रोच पथ को वे अपने निजी कोष से बनवा रहे हैं. सिकटा विधानसभा के विरहा नदी पर बने 8 करोड़ से बने पुल का एप्रोच पथ पिछले तीन साल से ध्वस्त है. इस पुल के दोनों हिस्से का एप्रोच पथ ध्वस्त होने से करीब चार दर्जन गांवों के लोगों का आवागमन ठप्प हो गया है. ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने एप्रोच पथ नहीं बनवाया. वहीं अब पूर्व जेडीयू नेता खुर्शीद आलम ने 6 लाख की लागत से दोनो हिस्सों के एप्रोच पथ बनवा दिया है. इसके अलावा एक गांव में सड़क और पुल नहीं था तो उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर तीन किमी लंबी सड़क बनवाई. 

ये भी पढ़ें- BJP सांसद अशोक यादव का बेटा रहस्यमयी तरीके से लापता, मोबाइल-पर्स सब घर ही छोड़ा

बताया जा रहा है कि चौहट्टा पंचायत में विराहा नदी पर बना पुल पांच पंचायत की लाइफलाइन कहा जाता है. पिछले तीन साल से इस पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया था. इसके बावजूद कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि या अधिकारी उसे नहीं बनवा रहा था. वही बौद्ध बरवा गांव में सड़क और पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी थी. ग्रामीणों ने तीन किमी सड़क खुद श्रमदान से बनाया तो पूर्व मंत्री ने पुल बनवाया. खुर्शीद आलम सिकटा विधानसभा के गांवों में निजी कोष से सड़क पुल बनवा रहे हैं और अधिकारियों की इसकी भनक तक नहीं लग रही है.

रिपोर्ट- धनंजय

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}