trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02547163
Home >>BH West Champaran

आरोपियों को गिरफ्तार करे पुलिस नहीं तो मैं स्टार्ट हो जाउंगा... जानलेवा हमले के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर ने दी धमकी

Shashank Pandey Threatens Bettiah Police: 4 दिसंबर की रात शशांक पांडे परिवार के साथ अपने घर चिउटांहा जा रहा था. रास्ते में कथित रूप से अज्ञात लोगों ने उस पर हमला बोल दिया. अब शशांक आरोपियों को पकड़ने को लेकर पुलिस को धमका रहा है.

Advertisement
शशांक पांडे, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुख्य शूटर
शशांक पांडे, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुख्य शूटर
Sunil MIshra|Updated: Dec 06, 2024, 07:54 PM IST
Share

Bettiah News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया से बड़ी खबर आ रही है. वहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर शशांक पांडे ने पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का समय दिया है. शशांक पांडे ने धमकी दी है कि उनके परिवार पर हमला करने वालों को पुलिस गिरफ्तार करे नहीं तो मैं अपना स्टार्ट कर दूंगा. फिर मुझे कोई नहीं रोक सकता. शशांक पांडे का कहना है कि मेंरे परिवार पर हमला हुआ है, फिर इसे मैं बर्दाश्त नही कर सकता. मैं अब सब कुछ छोड़कर गौ माता की सेवा करता हूँ. अपना धर्म बचाने का काम करता हूँ. मुझ पर भी फायरिंग की गई है. मेरी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है. 

READ ALSO: Jharkhand News: झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बीएड की छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास

शशांक पांडे, लारेंश बिश्नोई को बड़ा भाई बताता है लेकिन कहता है कि 2021 से बात नहीं हुई है. दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि पूरा मामला फेक है. शशांक पांडे पुलिस को भ्रमित कर रहा है. वह बेतिया गया था और उसका किसी से झगड़ा हुआ था. आते समय रास्ते में उसने एक घर में ठोकर मार दी थी, जिससे उसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी. घटना मैनाटाड़ के बल्थर चौक की है. 

बता दें कि 4 दिसंबर की रात को लॉरेंस बिश्नोई का शूटर शशांक पांडे परिवार के साथ अपने घर चिउटांहा जा रहा था. इस बीच कथित रूप से अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया. शशांक के मुताबिक, गोलिया भी चलाई गईं. उसकी गाड़ी पर पथराव किया गया. 

READ ALSO: पटना में क्राइम अनकंट्रोल! दिनदहाड़े स्कूल प्रिंसिपल से 3,10,000 रुपये लूटे

कौन है शशांक पांडे?

शशांक पांडे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुख्य शूटर है. वह पहले भी जेल जा चुका है. एक बार वह 8 पिस्टल के साथ पकड़ा गया था तो एके 47 खरीद मामले में भी उसे जेल हो चुकी है. एक बार रक्सौल से पकड़ा भी गया था. शशांक पांडे पर आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का दाहिना हाथ माना जाने वाला शशांक पांडे मैनाटांड थाना क्षेत्र के चिउटाहा गांव का रहने वाला है.

धनंजय द्विवेदी की रिपोर्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}