trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02832671
Home >>BH West Champaran

खतरा बढ़ा! तेंदुए ने वनकर्मी को किया घायल, गांव से दूसरी बार उठाया बकरा

Bagaha Latest News: बगहा में तेंदुआ के हमले में वनकर्मी जख़्मी हो गया है. वहीं, दूसरी बार गांव में घुसकर तेंदुए ने बकरे को अपना शिकार बनाया है. VTR से भटके तेंदुआ की रिहायशी इलाके में बढ़ी चहलकदमी से दहशत में ग्रामीण आ गए हैं.

Advertisement
तेंदुए का आतंक जारी: वनकर्मी घायल, गांव में दूसरी बार बकरे का शिकार
तेंदुए का आतंक जारी: वनकर्मी घायल, गांव में दूसरी बार बकरे का शिकार
Shailendra |Updated: Jul 09, 2025, 01:36 PM IST
Share

Bagaha News: बगहा के रामनगर के गुदगुद्दी पचांयत में खूंखार तेंदुआ का आतंक जारी है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटके तेंदुआ के खौफ से ग्रामीणों और किसानों का खेतों की ओर निकलना मुश्किल हो गया है. हालांकि, सूचना के बाद वन विभाग की टीम पगमार्ग के आधार पर तेंदुआ की ट्रेकिंग में जुटी है, लेकिन गन्ना के खेतों में छिपकर ठिकाना बदलने के कारण वनकर्मियों को दिक्कत हो रही है.

दरअसल, VTR से बाहर निकलकर एक तेंदुआ रिहायशी इलाकों में पहुंच गया है. जो सप्ताह दिनों से रामनगर के संतपुर बलुअहवा में लगातार जान माल का नुकसान पंहुचा रहा है, क्योंकि महज पांच दिनों के भीतर दूसरी बार तेंदुआ एक किसान के घर में घुसकर बकरे का दबोच ले गया. जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

बताया जा रहा है कि गुदगुद्दी गांव के आस पास करीब 7 दिन से एक तेंदुआ चहलकदमी कर रहा है. जो लगातार दूसरी बार घर में घुसकर मेमने को अपना शिकार बनाने में कामयाब रहा. अब तेंदुआ के गांव में घुसकर शिकार करने के बाद ग्रामीण और किसान दहशत में आ गए है. लिहाजा, मुखिया प्रमोद के साथ ग्रामीणों ने वन विभाग प्रशासन से जल्दी तेंदुआ को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग किया है ताकि खेती किसानी के कार्य प्रभावित न हों और किसी जान माल का नुकसान नहीं पहुंचे.

इधर, VTR के चिंउटाहा रेंज के वनकर्मी अभी तक सिर्फ पग मार्क को ही खोज रहे हैं. जबकि कई बार उन्हें पगमार्ग भी मिला है...फिर भी दावा किया जा रहा है कि जल्द ही तेंदुआ को ट्रैक कर लिया जायेगा.

बता दें कि बीती रात जब लोग घर में आराम कर रहे थे, उसी दौरान शातिर तेंदुआ दबे पांव आया और एक बकरे को अपना शिकार बना लिया. यहीं वजह है कि बीती रात से ही गांव में काफी ज्यादा दहशत का माहौल बन गया है. यह दूसरी घटना है जब तेंदुआ गांव में घुसकर किसान के घर से बकरे को पकड़कर मार दिया. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली जा रहे इंडिगो की फ्लाइट से टकराई पक्षी, पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

अब पीड़ितों में सीता देवी, मोतीलाल यादव, भुना देवी ने वन विभाग से तत्काल मुआवजे देने की मांग किया है. मुखिया प्रमोद ने ड्रोन कैमरे की मदद लेकर VTR प्रशासन की तरफ से अविलम्ब विशेष टीम गठित कर जाल में तेंदुआ को पकड़ने या ट्रेंगूलाइज़ कर उसे जंगल में छोड़ने की मांग किया है. वन विभाग की ओर से वनकर्मी आदित्य कुमार के नेतृत्व में तेंदुआ को ट्रैक किया जा रहा, लेकिन गन्ना की खेत में छिपकर बड़ी ही चालाकी से वह अपना ठिकाना बदल रहा है. लिहाजा, वन कर्मियों के पसीने छूट रहे हैं, क्योंकि रेस्क्यू के दौरान राजकुमार उरांव नामक वनकर्मी पर तेंदुआ हमला कर उन्हें बुरी तरह जख़्मी कर दिया है.

रिपोर्ट: इमरान अजीज

यह भी पढ़ें:VIDEO: बिहार चक्का जाम बना मुसीबत, फारबिसगंज में एंबुलेंस फंसी, दांव पर मरीज की जान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}