trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02842097
Home >>BH West Champaran

Bihar Weather: बिहार के इन 20 जिलों में आने वाला है सैलाब! जब गिरेगा ठनका, तब जानिए क्या होगा?

Bihar Weather Today: बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. 5 जिलों में हेवी रेन का अलर्ट और बिजली गिरने की आशंका जताई है. साथ ही कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश हो सकती है.  

Advertisement
बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)
Shailendra |Updated: Jul 16, 2025, 10:12 AM IST
Share

Aaj Ka Mausam: बिहार में मौसम अपना रंग हल पल बदल रहा है. मौसम विभाग ने राज्य में इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है, जिसमें कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और ठनका गिरने का अनुमाल भी जताया है.

मौसम विभाग का 15 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सामान्य से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अतिरिक्त, अरवल, गया, जमुई, शेखपुरा, नालंदा, पटना, जहानाबाद, नवादा, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, बांका, बेगूसराय, सारण, सिवान जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अगले कुछ दिनों तक सामान्य से हल्की बारिश होने की संभावना है.

5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
विभाग की तरफ से राज्य के 5 जिलों में बहुत भारी बारिश और ठनका गिरने का खतरा बताया गया है. मौसम विभाग ने रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, बक्सर और भोजपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की पूरी संभावना है. साथ ही ठनका गिरने का अनुमान लगाया है.

यह भी पढ़ें: सावन में तेजस्वी ने शेयर कर दिया 2020 की फोटो! ट्रोल हुए मुख्यमंत्री पद के दावेदार

जब गिरेगा ठनका, तब क्या होगा?
बारिश के दौरान जब ठनका गिरेगा तो जान-माल का नुकसान हो सकता है. इसके सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की मौत हो सकती है. यह घरों, पेड़ों और बिजली के खंभों को भी भारी नुकसान पहुंचा सकता है. लिहाजा, सुरक्षित स्थान पर रहिए और मौसम विभाग ने जो सावधानियां बताई हैं, उसका पालन कीजिए.
साथ ही खुले में रहने से बचने की कोशिश कीजिए.

रिपोर्ट: सुन्दरम

यह भी पढ़ें:26 साल की हुईं भोजपुरी की रशियन गर्ल, आज है कोमल सिंह का जन्मदिन, देखिए तस्वीरें

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}