trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02599162
Home >>BH West Champaran

'8 साल से भाई से मेरा कोई रिश्ता नहीं', मंत्री रेणु देवी का तेजस्वी यादव पर पलटवार

Minister Renu Devi News: मंत्री रेणु देवी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर पीनू अपहरण मामले पर निशाना साधा. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव खुद जमीन हड़पे है. वो दूसरे पर क्या आरोप लगाएगे?

Advertisement
रेणु देवी,मंत्री, बिहार सरकार
रेणु देवी,मंत्री, बिहार सरकार
Shailendra |Updated: Jan 13, 2025, 12:52 PM IST
Share

Minister Renu Devi: बिहार सरकार में मंत्री रेणु देवी ने पीनू अपहरण कांड पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. मंत्री रेणु देवी ने कहा कि मेरे भाई से पिछले आठ साल से कोई रिश्ता नहीं है, उसके घर आना जाना भी नहीं है. इसका दो बार प्रेस कांन्फ्रेंस कर पहले भी जानकारी दे चुकी हूं. मंत्री रेणु देवी ने कहा कि मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं है. यह सुशासन का राज है. यहां जो जैसा करेगा वो वैसा भरेगा. 

मंत्री रेणु देवी ने कहा कि इस मामले पर रहा सवाल तेजस्वी यादव के आरोप का तो उनके राज में दिन में बहू-बेटी नहीं निकलती थी. तेजस्वी यादव खुद जमीन हड़पे है. वो दूसरे पर क्या आरोप लगाएगे? उनके शासन में पटना 12 घंटा में पहुंचा जाता था, हमलोगों के राज में चार घंटे में. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता से पूछे उनके राज में कितना जुल्म था, मेरा भाई से कोई सरोकार नहीं है पुलिस अपना काम कर रही है.

पीनू अपहरण कांड पर क्या है और तेजस्वी का बयान, जानिए

दरअसल, बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 11 जनवरी, 2025 दिन शनिवार को एक युवक को जबरन गाड़ी में बैठाकर दबंग उठा ले गए थे. इसके कुछ देर छोड़ दिया था. इस बारे में कहा जा रहा था कि युवक से जबरन जमीन लिखवाया गया था. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर ही है.

यह भी पढ़ें:क्या है PESA कानून? जिसको लेकर रघुवर दास ने हेमंत सरकार को घेरा

इसी मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करके घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था. तेजस्वी यादव ने कहा था कि मंत्री जी के भाई को इसमें साफ-साफ दिखा गया कि होटल में ले जाकर पिस्टल के दम पर जमीन लिखवाया.

यह भी पढ़ें:तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने में खुद लालू यादव हैं सबसे बड़ी बाधा! जानें कैसे?

रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}