trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02857690
Home >>BH West Champaran

सहेली ने लड़की को नशीला पदार्थ खिला किया बेहोश, आरोपी ने अपने घर ले जाकर किया दुष्कर्म, बेतिया में मचा हड़कंप

बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र में 24 जुलाई को एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई. पीड़िता की सहेली ने नशीली मिठाई खिलाकर उसे बेहोश किया, फिर आरोपी चांदसी पासवान ने उसे अपने घर में बंद कर दुष्कर्म किया.

Advertisement
बेतिया में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म
बेतिया में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म
Saurabh Jha|Updated: Jul 27, 2025, 10:47 PM IST
Share

बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 24 जुलाई को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस घटना में पीड़िता की सहेली ने भी गहरी साजिश रची. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की सहेली ने उसे नशीली मिठाई खिलाकर बेहोश कर दिया, जिसके बाद आरोपी चांदसी पासवान उसे बाइक पर अपने घर ले गया और एक कमरे में बंद कर दिया. दो दिन तक लड़की लापता रही, जिसके बाद परिजनों ने शिकारपुर थाने में शिकायत दर्ज की.

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और छापेमारी कर पीड़िता को आरोपी के घर से बरामद किया. उसे तुरंत नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी चांदसी पासवान के साथ-साथ साजिश में शामिल सहेली को भी गिरफ्तार कर लिया. शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी सहेली ने उसे नशीली मिठाई खिलाई, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. जब उसे होश आया, तो वह चांदसी पासवान के घर थी, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया. डॉ. गोविंद चंद्र शुक्ल ने बताया कि पीड़िता को प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच भेजा गया है. मेडिकल जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म या शारीरिक उत्पीड़न की पुष्टि होगी.

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. लोग इस क्रूर अपराध को लेकर गुस्से में हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं. नाबालिग के साथ ऐसी जघन्य घटना और उसकी सहेली की साजिश ने सभी को हैरान कर दिया है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की तह तक जाने का वादा किया है.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

ये भी पढ़ें- अपराध पर चिराग पासवान के आरोपों का मांझी, हरि सहनी और JDU विधायक ने दिया करारा जवाब

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}