trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02672316
Home >>BH West Champaran

Bagaha News: कभी टीवी... तो कभी पंखा, बगहा का ई-किसान भवन बना चोरों का अड्डा, देर रात फिर हुई बीजों की चोरी

Bagaha Crime News: बिहार के बगहा में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि रामनगर प्रखंड के ई-किसान भवन में देर रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़क़र मुंग के बीज समेत कई सामान चुरा लिए हैं.

Advertisement
बगहा का ई-किसान भवन बना चोरों का अड्डा
बगहा का ई-किसान भवन बना चोरों का अड्डा
Shubham Raj|Updated: Mar 07, 2025, 01:24 PM IST
Share

Bagaha Crime News: बिहार के बगहा में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि रामनगर प्रखंड के ई-किसान भवन में देर रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़क़र मुंग के बीज समेत कई सामान चुरा लिए हैं. हैरत की बात है कि चोरों नें चापाकल भी काट कर चुरा लिया. ऐसे में प्रखंड क़ृषि कार्यालय में चोरों के बुलंद हौसले औऱ रामनगर पुलिस की गश्ती पर कई सवाल उठ रहे हैं. वहीं प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी रामाकांत ठाकुर से पुलिस के वरिय अधिकारीयों से इस पर रोकथाम लगानें के साथ कार्रवाई की भी मांग की है.

यह भी पढ़ें: 'एक IAS अधिकारी की पत्नी के साथ 2 साल तक रेप होता रहा', बीजेपी विधायक का दावा

दरअसल, रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड क़ृषि कार्यालय ई-किसान भवन में महीने भर से लगातार चोरी की घटनाएं हो रहीं हैं. आलम यह है कि कभी टीवी, तो कभी पंखा और कभी इन्वर्टर की बैट्री की चोरी हुई औऱ अब खाद्य बीज व चापाकल की चोरी नें सभी को हैरान कर दिया है. बताया जा रहा है कि चोर बारी-बारी से अलग-अलग रुम को अपना निशाना बनाते हैं. एक ओर शातिर चोर लगातार ई-किसान भवन में चोरी की घटनाओं को अंजाम दें रहें हैं. तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस हाथ पर हाथ धर क़र बैठी हुई है. कई बार शिकायत औऱ प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद भी चोरी की घटनाएं नहीं रुक रहीं हैं, लिहाजा अब कर्मी से लेकर क़ृषि पदाधिकारी तक डरे सहमे हुए हैं. 

बता दें कि एक बार फिर ई-किसान भवन के पदाधिकारियों ने रामनगर थाना पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है, लेकिन श्रृंखला बद्द चोरी की घटनाओं में रामनगर पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. यहीं वज़ह है की रामनगर थाना की पुलिस की कार्यशैली और रात्रि गश्ती सवालों के घेरे में है. बता दें कि रामनगर थाना क्षेत्र में पहले भी कटिहार का कोढ़ा गिरोह सक्रिय रहा है, लिहाजा चोरों की पहचान और गिरफ़्तारी में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. हालांकि शहर में CCTV (सीसीटीवी) कैमरे लगे हैं, बावजूद इसके रात में बारी-बारी से चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}