trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02863743
Home >>BH West Champaran

Bettiah: मतदाता सूची से हटे 1.91 लाख नाम, मृतक और डुप्लीकेट वोटरों पर प्रशासन ने की कार्रवाई

पश्चिम चंपारण में चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत 1.91 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. इनमें 71 हजार मृतक, 71 हजार स्थानांतरित और 20 हजार डुप्लीकेट मतदाता शामिल हैं.

Advertisement
डीएम धर्मेंद्र कुमार
डीएम धर्मेंद्र कुमार
Saurabh Jha|Updated: Aug 01, 2025, 05:41 PM IST
Share

पश्चिम चंपारण जिले में चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत संशोधित मतदाता सूची जारी कर दी गई है. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने खुद प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस अभियान में कुल 1,91,000 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं.

डीएम ने बताया कि जिले में कुल 27,60,990 निर्वाचकों में से 25,69,614 मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को दिए. इन प्रपत्रों के आधार पर बीएलओ द्वारा सत्यापन किया गया और उसी आधार पर नामों को सूची से हटाया गया.

सत्यापन के दौरान पाया गया कि 71,000 मतदाता ऐसे हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उनके नाम अब तक सूची में बने हुए थे. बीएलओ ने परिवारों से पुष्टि कर ऐसे नामों को हटाया. एक अन्य 71,000 मतदाता ऐसे पाए गए जो जिले से बाहर स्थानांतरित हो गए हैं या अब अन्य स्थानों के स्थायी निवासी बन गए हैं.

इसके अलावा लगभग 20,000 नाम ऐसे भी थे जो एक से अधिक बूथ पर दर्ज थे. मसलन, एक ही व्यक्ति का नाम बूथ नंबर एक और दो दोनों जगह दर्ज पाया गया. ऐसे मामलों में बीएलओ द्वारा सत्यापन के बाद सही बूथ पर नाम बनाए रखे गए और डुप्लीकेट नामों को हटाया गया.

डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिन 1.91 लाख नामों को सूची से हटाया गया है, उनकी पूरी जानकारी सभी राजनीतिक दलों को सौंपी जाएगी. दल चाहें तो प्रत्येक नाम पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी.

डीएम ने कहा कि 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक आम नागरिक भी दावा-आपत्ति कर सकते हैं. यदि किसी मतदाता का नाम छूट गया है या गलती से हटा दिया गया है, तो वह निर्धारित फॉर्म भरकर नाम फिर से जुड़वा सकता है.

धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशासन की कोशिश है कि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं. यदि किसी को लगता है कि उनका नाम हट गया है, तो वे आगे आएं. बीएलओ और प्रशासन मिलकर पुनः जांच करेंगे.

डीएम ने बीएलओ कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में उन्होंने ईमानदारी से काम किया है. सभी राजनीतिक दलों से अपील की गई है कि वे सक्रिय भूमिका निभाएं और यदि कोई वास्तविक मतदाता सूची से बाहर हो गया हो तो उसकी जानकारी प्रशासन को दें.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur: मीनापुर में महावीरी झंडा जुलूस पर पथराव मामला, 5 गिरफ्तार, 29 नामजद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}