trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02677272
Home >>BH West Champaran

Bihar Politics: संजय जायसवाल और गिरिराज सिंह से नाराज हैं CM नीतीश! क्यों सामने देखना भी नहीं चाहते? जानें कारण

Bihar Politics: पश्चिम चंपारण से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से सीएम नीतीश कुमार नाराज बताए जा रहे हैं. चुनावी साल में सीएम नीतीश कुमार को बीजेपी नाखुश नहीं करना चाहती है, इसलिए अपने इन नेताओं को कंट्रोल करके रखे है.

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
K Raj Mishra|Updated: Mar 11, 2025, 03:13 PM IST
Share

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की आहट भर से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. महागठबंधन के बीच दिख रहे तनातनी के बीच अब एनडीए में भी घमासान के संकेत मिल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के कुछ नेताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज चल रहे हैं. इन नेताओं में पश्चिम चंपारण से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल के अलावा बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन नेताओं को बयानबाजी नहीं करने की नसीहत दी है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी सांसद डॉ संजय जायसवाल को सीएम नीतीश कुमार देखना भी नहीं चाहते हैं. यही वजह है कि बीती 8 मार्च को जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाल्मीकि महोत्सव में पहुंचे थे, तो वहां संजय जायसवाल नजर नहीं आए थे.

यह कार्यक्रम सरकारी था और जिला प्रशासन ने इसमें सांसद संजय जायसवाल को भी निमंत्रण पत्र दिया था, लेकिन बीजेपी सांसद इसमें नहीं दिखे थे. जबकि वह बेतिया में ही मौजूद थे. बीजेपी सांसद उसी दिन बेतिया में मंत्री रेणु देवी के होली मिलन समारोह में शामिल हुए थे. इसके बाद वह नौतन के विधायक नरायण प्रसाद के होली मिलन समारोह में भी पहुंचे थे. मंत्री रेणु देवी अपना कार्यक्रम समाप्त करके मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हुई थीं, लेकिन संजय जायसवाल नहीं गए थे.

ये भी पढ़ें- बिहार में कन्हैया कुमार की होगी वापसी! RJD को क्या संदेश देना चाहती है कांग्रेस?

सियासी गलियारों में चर्चा है कि संजय जायसवाल को मुख्यमंत्री सामने देखना भी नहीं चाहते हैं. सीएम नीतीश ने बीजेपी के शीर्ष को पहले ही बता दिया था कि इन्ही नेताओं के कारण उन्होंने एनडीए छोड़ा था. पिछले साल ही एनडीए की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गिरिराज सिंह और संजय जायसवाल की ओर इशारा करते हुए कहा था कि इन लोगों की बयानबाजी के चलते ही हम उधर चले गए थे. भाजपा नेताओं के बयानबाजी को लेकर भी नीतीश कुमार ने इशारा किया था और आगे विवादास्पद बयान नहीं देने की नसीहत दी थी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}