trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02847237
Home >>BH West Champaran

बगहा में त्रिवेणी नहर में घड़ियाल की दस्तक से दहशत, वन विभाग ने जारी की चेतावनी

बगहा के त्रिवेणी नहर में विशालकाय घड़ियाल तैरता दिखने के बाद रिहायशी इलाके में डर का माहौल बन गया है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. गर्मी के मौसम में जलस्तर बढ़ने से मगरमच्छ का नहर की ओर आना चिंता का विषय बन गया है.

Advertisement
बगहा में त्रिवेणी नहर में मगरमच्छ की दस्तक
बगहा में त्रिवेणी नहर में मगरमच्छ की दस्तक
Saurabh Jha|Updated: Jul 19, 2025, 11:25 PM IST
Share

बगहा के रामनगर प्रखंड क्षेत्र में स्थित त्रिवेणी नहर में फिर एक विशालकाय घड़ियाल को तैरते हुए देखा गया है. यह नहर रिहायशी इलाके से सटी हुई है, जिससे लोगों में खौफ का माहौल बन गया है. स्थानीय लोगों ने नहर में तैरते मगरमच्छ का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद इलाके में हलचल तेज हो गई.

मगरमच्छ की मौजूदगी की खबर मिलते ही वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व (VTR) के रामनगर रेंज ऑफिस से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. रेंजर विजय प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने नहर की मॉनिटरिंग शुरू की और लोगों को नहर के पानी में न जाने की सख्त हिदायत दी. साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई कि वे किनारे पर अकेले न जाएं और बच्चों को भी दूर रखें.

वन विभाग की टीम ने बताया कि गंडक नदी से निकले मगरमच्छ त्रिवेणी नहर में पहुंच रहे हैं. नहर में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है, जिससे मगरमच्छ को पकड़ने में रेस्क्यू टीम को परेशानी हो रही है. कई ग्रामीणों ने अभी भी इस नहर में नहाना और मवेशियों को नहलाना जारी रखा है, जिससे खतरा लगातार बना हुआ है.

रेंजर विजय प्रसाद ने बताया कि यह घड़ियाल ही है और फिलहाल वह नहर में सक्रिय है. उन्होंने बताया कि यह स्थिति तब तक बनी रह सकती है जब तक जलस्तर सामान्य नहीं होता. ग्रामीणों को भी सतर्क रहना चाहिए और वन विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- ‘मेरे पूर्वज भी किसान थे’, बोले ADG कुंदन - बयान से अगर ठेस पहुंची हो तो खेद है

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}