Bettiah News: चुनाव से पहले बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में पुलिस प्रशासन ने अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बड़ी पहल की है. जिले में लंबे समय से खाली पड़े थानाध्यक्ष पदों को भरते हुए बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने 15 थानों में स्थायी थानाध्यक्षों की तैनाती की है. मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्यवाही चंपारण रेंज के डीआईजी हर किशोर राय के दिशा-निर्देश के तहत की गई है.
यह भी पढ़ें: पिता 'मोबाइल'... माता 'बैटरी', ‘एयर फोन’ नाम से निवास प्रमाण-पत्र के लिए फर्जी आवेदन
इन थानों में पहले प्रभारी थानाध्यक्षों के द्वारा कार्य संचालित किया जा रहा था, जिससे कई जगहों पर प्रशासनिक शिथिलता देखी जा रही थी. लेकिन अब कालीबाग, मैनाटाड़, सिकटा, बलथर सहित कुल 15 थानों को नए थानाध्यक्ष मिल गए हैं. खास बात यह है कि शनिचरी थाना की जिम्मेदारी महिला पुलिस पदाधिकारी संध्या कुमारी को सौंपी गई है, जिससे महिला सशक्तिकरण और संवेदनशील पुलिसिंग की दिशा में भी एक सकारात्मक संदेश गया है. एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन की इस कार्रवाई को चुनाव पूर्व अपराध नियंत्रण के लिहाज से एक ठोस और रणनीतिक कदम माना जा रहा है. इससे न सिर्फ पुलिस तंत्र में जवाबदेही बढ़ेगी, बल्कि अपराधियों में भी एक भय का वातावरण बनेगा.
तीन पुलिस पदाधिकारी निलंबित
जहां एक ओर थानों में नई नियुक्तियां की गई हैं, वहीं दूसरी ओर कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई है. डीआईजी हर किशोर राय की स्वीकृति के बाद एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने विनय कुमार, राजेश कुमार और अंजेश कुमार जैसे तीन पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर पुलिस केंद्र बेतिया में लाइन हाजिर कर दिया है. इन पर गंभीर प्रशासनिक लापरवाही के आरोप हैं. एसपी शौर्य सुमन की यह पहल चुनावी माहौल में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक अहम कदम मानी जा रही है. इससे स्पष्ट है कि बेतिया पुलिस अब अपराध नियंत्रण को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतेगी और पूरी तरह सजग और सतर्क मोड में है.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!