बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां कुख्यात अपराधी और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त पीनू डॉन की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं. बेतिया व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने पीनू डॉन के खिलाफ अवैध संपत्ति को लेकर नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि मुफस्सिल थाना कांड संख्या 21/25 के तहत बेतिया एसपी ने न्यायालय को आवेदन दिया था कि पीनू ने अपराध से संपत्ति अर्जित की है जिसे जप्त और कुर्क किया जाना चाहिए.
बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 107 के अंतर्गत न्यायालय में आवेदन दिया गया था. इसके बाद अदालत ने 25 जुलाई 2025 को नोटिस जारी कर पीनू को आदेश दिया कि वह 28 जुलाई को सशरीर उपस्थित होकर या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रखे. यदि पीनू उचित जवाब नहीं दे पाता, तो एसपी के आवेदन के अनुसार उसकी संपत्ति कुर्क की जा सकती है.
पीनू डॉन को नोटिस जारी होते ही बेतिया जिले के अन्य भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बेतिया पुलिस ने अब तक 25 से ज्यादा ऐसे भूमाफियाओं की पहचान की है जिनकी संपत्ति अपराध से अर्जित मानी जा रही है. इन सभी के खिलाफ न्यायालय में आवेदन दिया गया है. पीनू डॉन पहला नाम है जिसे इस सूची में नोटिस भेजा गया है.
चंपारण रेंज के डीआईजी हर किशोर राय और बेतिया एसपी शौर्य सुमन की अगुवाई में जिले में अवैध संपत्तियों को लेकर पुलिस और प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. ऐसे अपराधी जो वर्षों से भूमाफिया बनकर जमीन कब्जा, अवैध निर्माण और अपराध के जरिए संपत्ति अर्जित कर रहे थे, अब कानून के शिकंजे में आ रहे हैं. प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि अपराध से पाई गई संपत्ति अब सुरक्षित नहीं रहेगी.
बेतिया प्रशासन की इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि अब बेतिया में पीनू डॉन जैसे अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. जिला पुलिस अब हर ऐसे व्यक्ति की सूची तैयार कर रही है जिसने अपराध कर संपत्ति बनाई है. पीनू डॉन जैसे बड़े नाम पर कार्रवाई की शुरुआत से साफ है कि अब बेतिया में अपराधियों के अच्छे दिन खत्म हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी और राहुल पर किया तीखा हमला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!