trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02818288
Home >>BH West Champaran

Pinu Don Property: और बढ़ सकती हैं पीनू डॉन की मुश्किलें, जब्त होगी 33 भू-माफिया की संपति

Pinu Don Property: पीनू डॉन सहित 33 भू-माफिया की संपत्ति जब्त करने के लिए कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया है. पीनू डॉन की संपत्ति के जांच के लिए पुलिस ने आर्थिक अपराध इकाई, पटना को पत्र भेजा है. बताया जा रहा है कि इसके बाद पीनू डॉन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Advertisement
हर किशोर राय (डीआईजी चंपारण रेंज)
हर किशोर राय (डीआईजी चंपारण रेंज)
Shubham Raj|Updated: Jun 27, 2025, 02:56 PM IST
Share

Pinu Don Property: बेतिया से पीनू डॉन को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर आ रही है. खबर ये है कि जिला पुलिस ने पीनू डॉन सहित 33 भू-माफिया की संपत्ति जब्त करने के लिए कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया है. पीनू डॉन की संपत्ति के जांच के लिए पुलिस ने आर्थिक अपराध इकाई, पटना को पत्र भेजा है. डीजीपी, बिहार के आदेश पर चंपारण रेंज के डीआईजी हर किशोर राय एक्शन में आ गए हैं. अब बेतिया पुलिस पीनू डॉन सहित 33 भू-माफिया और शराब माफिया की संपत्ति जब्त करेगी. इन 33 भू-माफिया में से 17 मोतिहारी के हैं और 10 बेतिया हैं. 6 भू-माफिया बगहा से बताए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 2 जुलाई को बिहार में, जानें उनके दौरे के मायने

इन भू-माफिया के नाम पुलिस ने आर्थिक अपराध इकाई को भेजा है. इनमें बेतिया से पीनू डॉन का नाम भी शामिल है. डीआईजी हर किशोर राय ने बताया, 'चंपारण के तीनों जिले मोतिहारी, बेतिया और बगहा (पुलिस जिला) से 165 भू-माफिया और शराब माफिया के नाम चिन्हित किए गए थे, जिसमे से 33 के खिलाफ कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया है. दो की संपत्ति की जांच के लिए आर्थिक अपराध इकाई, पटना को भेजा गया है. इनमें से एक मोतिहारी और एक बेतिया से हैं.'

बता दें कि बेतिया के भू-माफिया पीनू डॉन सहित भिखारी यादव, सुनील सहनी, आलोक झा सहित 10 बड़े नाम को कोर्ट के संज्ञान में लाया गया है. सभी को अब कोर्ट में हाजिर होना होगा और अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होगा. दूसरी ओर, आर्थिक अपराध इकाई भी इनकी संपत्तियों की जांच करेगी. कोर्ट में वाद चलने के बाद दोषी पाए जाने पर भू-माफिया और शराब माफिया की संपत्तियों को पुलिस जब्त करेगी. डीआईजी हर किशोर राय के एक्शन से चम्पारण में भू-माफिया और शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}