trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02603859
Home >>BH West Champaran

पीनू डॉन को पकड़ने के लिए अलर्ट पर बेतिया पुलिस, कोर्ट के बाहर सादे वर्दी में तैनात हैं पुलिसवाले

Bettiah News: बेतिया सिविल कोर्ट में माना जा रहा है आज पीनू डॉन सरेंडर कर सकता है. इसके लिए पुलिस ने सारी तैयारी कर ली है. एसपी खुद सिविल कोर्ट पहुंचे हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीनू डॉन को पकड़ने के लिए पुलिस ने कितनी तैयारी की है.

Advertisement
बेतिया व्यवहार न्यायालय (File Photo)
बेतिया व्यवहार न्यायालय (File Photo)
Shailendra |Updated: Jan 16, 2025, 02:47 PM IST
Share

Pinu Don: पीनू डॉन को पकड़ने के लिए बेतिया पुलिस अलर्ट मोड पर है. बेतिया व्यवहार न्यायालय एसपी डॉ शौर्य सुमन खुद पहुंचे हैं. न्यायालय में कई थानों की पुलिस सादे वर्दी में तैनात है. पीनू डॉन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चक्रव्यूह रचा. माना जा रहा है कि आज फिर पीनू डॉन कोर्ट में आत्मसमर्पण करने आ सकता हैं. इस लिए इस बार पुलिस कोई चूक नहीं करना चाहती है.

दरअसल, पीनू डॉन 15 जनवरी, 2025 बुधवार की शाम बेतिया व्यवहार न्यायालय में सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे थे. मगर, कोर्ट ने समय का हवाला देते हुए सरेंडर लेने से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस पीनू डॉन को गिरफ्तार करने पहुंची, लेकिन पीनू डॉन गायब हो चुके थे.

इस दौरान पुलिस कोर्ट परिसर में खाक छानती रही, लेकिन पीनू डॉन हाथ नहीं लगा. बेतिया कोर्ट के वकीलों ने बताया कि चूंकि कोई भी अपराधी 4:30 बजे तक ही सरेंडर कर सकता है और पीनू डॉन 5:51 बजे कोर्ट पहुंचे थे. इसलिए उनका सरेंडर स्वीकार नहीं किया गया. अगर पुलिस चौकसी बरतती तो पीनू डॉन को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार कर सकती थी, लेकिन पीनू डॉन पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहा. 

यह भी पढ़ें:बेतिया पुलिस के लिए पीनू डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है!

बता दें कि पीनू डॉन का मामला सुर्खियों में तब आया है, जब उस पर आरोप लगा कि शिवपूजन महतो नाम के किसी व्यक्ति का अपहरण कर उसकी जमीन अपने नाम करवा लिया गया है. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज मीडिया की सुर्खियों में आया और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस मामले में एक प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की थी.

यह भी पढ़ें:मि. इंडिया हो गए पीनू डॉन,सरेंडर करने पर कोर्ट ने समय का हवाला देकर लेने से मना किया

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}