trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02647744
Home >>BH West Champaran

पश्चिम चंपारण में मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी, कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए किये गए कड़े इंतजाम

पश्चिम चंपारण में 17 से 25 फरवरी तक आयोजित मैट्रिक परीक्षा के लिए 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 52777 छात्र परीक्षा देंगे. कदाचार रोकने के लिए जूते-मोजे और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध लगाया गया है.

Advertisement
Preparations for Matriculation exam complete in West Champaran arrangements for malpractice free examination
Preparations for Matriculation exam complete in West Champaran arrangements for malpractice free examination
Saurabh Jha|Updated: Feb 15, 2025, 07:46 PM IST
Share

पश्चिम चंपारण जिले में 17 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस वर्ष कुल 52777 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे. जिले में कुल 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं.

परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए इस बार परीक्षार्थियों को जूते और मोजे पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है. परीक्षार्थियों को केवल चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्रों पर आने की अनुमति होगी. प्रशासन का मानना है कि इस कदम से कदाचार की संभावना कम होगी और परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जा सकेगा.

बेतिया अनुमंडल में 28 परीक्षा केंद्र, बगहा अनुमंडल में 12 और नरकटियागंज अनुमंडल में भी 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई है. इसके तहत अनावश्यक भीड़भाड़ और बाहरी हस्तक्षेप को रोका जाएगा.

परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है. परीक्षार्थी और वीक्षक किसी भी स्थिति में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, स्मार्ट वॉच, मैग्नेटिक वॉच या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र में नहीं ला सकेंगे.

परीक्षा के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सिविल सर्जन को तीनों अनुमंडलों में पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस, जीवन रक्षक दवाएं, मेडिकल स्टाफ और चिकित्सकीय दल की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, जिला मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां 06254246144 नंबर पर परीक्षा से जुड़ी किसी भी समस्या की सूचना दी जा सकती है.  

जिला प्रशासन ने परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी और परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा. यह परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगी.

यह भी पढ़ें- दरभंगा में स्कॉर्पियो ने दो लोगों को कुचला, हादसे की खबर सुनकर ड्राइवर के भाई की मौत

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}