trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02843274
Home >>BH West Champaran

मोतिहारी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली, बंद रहेंगे स्कूल और कोचिंग, आदेश जारी

Narendra Modi Rally: मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के चलते बेतिया अनुमंडल के सभी सरकारी, निजी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे.

Advertisement
मोदी की रैली(फाइल फोटो)
मोदी की रैली(फाइल फोटो)
Nishant Bharti|Updated: Jul 17, 2025, 05:33 AM IST
Share

बेतिया: बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी मोतिहारी रैली को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन बड़ा कदम उठाया है. बेतिया के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने आदेश जारी करते हुए बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ कोचिंग संस्थानों को 18 जुलाई को बंद रखने का निर्देश दिया है. डीएम कार्यालय से जारी आदेश पत्र में स्पष्ट किया गया है कि 18 जुलाई को मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में बेतिया से भीड़ मोतिहारी के लिए रवाना होगी. इसके चलते बेतिया अनुमंडल के विभिन्न सड़कों पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा.

डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने अपने आदेश में उल्लेख किया है कि जनसभा के दिन स्कूल बसों और अन्य वाहनों को सड़कों पर आवाजाही में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही गर्मी और भारी भीड़ की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना जताई गई है. इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने स्कूल और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया है ताकि बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

ये भी पढ़ें- बेतिया बाल सुधार गृह में बड़ी लापरवाही का खुलासा, निरीक्षण में मोबाइल-कैंची और खैनी बरामद

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोतिहारी रैली को लेकर पश्चिम चंपारण जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है और सुरक्षा के साथ-साथ यातायात को लेकर भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं. बेतिया अनुमंडल के स्कूलों के बंद रहने की सूचना अभिभावकों और संस्थानों तक पहुंचा दी गई है.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}