trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02849363
Home >>BH West Champaran

पुलिस अफसर बनने की जिद ने दिलाई कामयाबी, रागिनी कुमारी बनीं रामनगर की नई SDPO

Ragini Kumari: पूर्वी चंपारण की रागिनी कुमारी ने अपने सपनों को सच करते हुए रामनगर की नई एसडीपीओ का पदभार संभाला है.

Advertisement
रागिनी कुमारी
रागिनी कुमारी
Nishant Bharti|Updated: Jul 21, 2025, 04:40 PM IST
Share

बगहा: पश्चिम चम्पारण के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर अनुमंडल को तेज तर्रार और कर्मठ महिला पुलिस अधिकारी मिल गई हैं. पूर्वी चम्पारण की रहने वाली रागिनी कुमारी ने एसडीपीओ के पद पर योगदान दे दिया है. रागिनी कुमारी की कहानी हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को जिंदा रख मेहनत करता है. बचपन से ही पुलिस अफसर बनने की जिद रखने वाली रागिनी कुमारी ने अपने मजबूत इरादों और कड़ी मेहनत से ये सपना साकार किया है.

रागिनी कुमारी का बीपीएससी की 64वीं बैच में चयन राजस्व अधिकारी (सीओ) के पद पर हुआ था, लेकिन उन्होंने अपने लक्ष्य को यहीं नहीं रोका. पढ़ाई और मेहनत के दम पर उन्होंने 65वीं बीपीएससी परीक्षा में टॉपर रैंक हासिल कर डीएसपी पद प्राप्त किया. बतौर प्रशिक्षु डीएसपी उन्होंने मुंगेर में अपनी सेवाएं दीं और फिर सिवान जिला में मुख्यालय डीएसपी के तौर पर कुशलता से काम किया. अब बिहार सरकार ने उन्हें रामनगर एसडीपीओ बनाकर नई जिम्मेदारी सौंपी है.

रामनगर एक संवेदनशील क्षेत्र है, जो नेपाल सीमा से सटा हुआ है और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) के अलावा जंगल, ग्रामीण और शहरी इलाकों से घिरा हुआ है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक गिरोह, अवैध बालू खनन और सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा भी रागिनी कुमारी की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी.

नवागत एसडीपीओ रागिनी कुमारी ने योगदान के दौरान मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि अपराधियों के लिए रामनगर में कोई जगह नहीं होगी. लॉ एंड ऑर्डर उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. लंबित मामलों का जल्द निष्पादन, कुर्की-जप्ती वारंट के मामलों में गिरफ्तारी और अपराध पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान युद्धस्तर पर चलाया जाएगा ताकि आम लोगों में कानून का भरोसा बना रहे.

रागिनी कुमारी का पारिवारिक पृष्ठभूमि भी संघर्ष और प्रेरणा की कहानी है. उनके पिता एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं. रागिनी दो बहन और दो भाईयों के साथ सामान्य परिवार से आती हैं. उनकी पूरी पढ़ाई सरकारी स्कूल से हुई है. स्नातक की पढ़ाई मोतिहारी के एमएस कॉलेज से पूरी की. पढ़ाई के साथ बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर उन्होंने अपने सपनों को सच कर दिखाया.

ये भी पढ़ें- Bihar Ka Mausam: बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में तेज आंधी और वज्रपात की संभावना

खास बात यह है कि उनके पति विवेक दीप भी एसडीपीओ हैं और वर्तमान में बेतिया पुलिस जिला में अपनी सेवा दे रहे हैं. वे भी बेहतर पुलिसिंग और कड़ी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. दोनों अधिकारी पति-पत्नी के रूप में कानून व्यवस्था को सशक्त बनाने में योगदान दे रहे हैं.

इनपुट- इमरान अजीज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}