बगहा: बिहार के बगहा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के गुमटी संख्या 62 के पास एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. यह हादसा उस समय हुआ जब मदनपुर देवी स्थान में दर्शन-पूजन के लिए आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पुल पार कर रही थी और उसी दौरान एक मालगाड़ी वहां से गुजर रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन आने की सूचना मिलने के बावजूद कई वाहन रेलवे क्रॉसिंग पार करने की कोशिश कर रहे थे. जब गुमटी बंद हुई तो वाहन फंस गए और लोग रेल पुल पार करने लगे. इसी दौरान ट्रेन के आते ही अफरा-तफरी मच गई. कई लोग तो कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई. आरपीएफ व जीआरपी के अनुसार, यह हादसा NH-727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क पर स्थित गुमटी संख्या 62 के पास पोल संख्या 299/25 पर हुआ. घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की सहायता से 112 नंबर की पुलिस टीम ने तुरंत अनुमंडल अस्पताल बगहा पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
घायल व्यक्ति की पहचान उसके आधार कार्ड से 65 वर्षीय विश्वनाथ चौहान, निवासी मंझरिया बाजार, थाना पिपरासी, के रूप में हुई है. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे जीएमसीएच बेतिया रेफर करने की तैयारी शुरू कर दी है. हादसे के समय वह बेहोश थे, इसलिए उनसे अधिक जानकारी नहीं मिल सकी. स्थानीय लोगों का कहना है कि मदनपुर देवी स्थान पर विशेष रूप से शुक्रवार और सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसी भीड़ के दौरान श्रद्धालु रेल लाइन के रास्ते से पुल पार कर रहे थे, जब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. फिलहाल घायल के परिजनों के अस्पताल पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है.
इनपुट- इमरान अजीज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!